अमृतसर,21 जून(राजन): नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह के आदेशों के अनुसार एमटीपी विभाग ने आज बड़ी कार्रवाइया की है। केंद्रीय जोन के एटीपी परमजीत दत्ता, साउथ जोन के एटीपी वजीर राज, बिल्डिंग इंस्पेक्टर मनीष अरोड़ा, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर, फील्ड स्टाफ और नगर निगम की पुलिस के साथ बिना नक्शा मंजूर करवाए निर्माणाधीन बिल्डिंगो को तोड़ा गया। एटीपी वजीर राज ने बताया कि सुल्तानविंड लिंक रोड पर स्थित एक कॉलोनी की टाउन प्लानिंग स्कीम मंजूरशुदा है। जबकि इस कॉलोनी में टाउन प्लैनिंग स्कीम के विपरीत निर्माण चल रहा था। उन्होंने बताया कि इस निर्माण को गिरा दिया गया।
मूलेचक्क में अवैध निर्माण गिराए
साउथ जोन और केंद्रीय जोन की टीम ने मूलेचक्क क्षेत्र में 8 निर्माणाधीन दुकानों पर जेबीसी मशीन चला कर दुकानों को तोड़ा गया। एटीपी परमजीत दत्ता ने बताया कि बिना नक्शा मंजूर करवाए दुकानों का निर्माण हो रहा था। परमजीत दत्ता ने बताया कि इनसाइड सुल्तानविंड गेट में दो होटल को सील करने गए। इन होटलो में यात्री ठहरे हुए थे। जिस कारण होटल को सील नहीं कर पाए। अब इन पर सोमवार को कार्रवाई की जाएगी।
अवैध निर्माणों के विरुद्ध लगातार करवाई जारी रहेगी
नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा कि अवैध निर्माणो के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि लोग नगर निगम से नक्शा मंजूर करवाकर ही निर्माण शुरू करें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें