अमृतसर, 29 जनवरी (राजन): नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार एक्सियन सिविल संदीप सिंह दक्षिण व सेंट्रल जोन तथा एक्सियन सुनील महाजन की पश्चिम जोन में तैनाती की गई है । इसके साथ साथ संदीप सिंह स्मार्ट सिटी मिशन,हृदय,कम्युनिटी टॉयलेट, पब्लिक टॉयलेट, रोड सेफ्टी एक्सियन भलिंदर सिंह सिंह बीएस यूपी, पी यू आई पी,जिलाधीश से मासिक मीटिंग तथा एक्सियन सुनील महाजन न्यू लम स्लम( बसेरा स्कीम, प्रॉपरिटरी राइट्स,प्रधानमंत्री आवास योजना, रेंटल हाउसिंग स्कीम, एनजीटी एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग(एक्यूएम), सिटी बस सर्विस,बीआरटीएस, टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर, एंड रोड कटिंग,एनओसी परमिशन का भी कार्य करेंगे. आदेशों के अनुसार अशोक कुमार सहायक कारपोरेशन इंजीनियर सेंट्रल जोन तथा सत्येंद्र पाल सिंह सहायक कारपोरेशन इंजीनियर अपने मौजूदा कार्य के साथ-साथ बीआरटीएस प्रोजेक्ट में बतौर सहायक कारपोरेशन इंजीनियर कार्य करेंगे। जेई भूपिंदर सिंह जोन नंबर 7 माल मंडी में कार्यरत किए गए हैं ।
Check Also
शहर की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अब डॉ किरण और बागवानी विभाग संदीप को मिला
अमृतसर, 16 सितंबर: नगर निगम ने शहर की बिगड़ी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और बागवानी विभाग …