अमृतसर, 29जनवरी(राजन): कोविड -19 की रोकथाम के लिए वैक्सीन टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज जिले में सरकारी / प्राइवेट अस्पतालों में 540 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन टीकाकरण हुआ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डाॅ चरणजीत सिंह ने कहा कि आज फोर्टिस अस्पताल मे 32,डी एच मे 53,अमनदीप अस्पताल मे 77, मेडिकल कॉलेज में30,वेरका मे 10, गुरु रामदासअस्पताल मे64, बाबा बकाला 14, रामदास 11, मानवला 9, तरसीका 10, लोपोके 35, मजीठा 9, रंजीत एवेन्यू 33,सकतरी बाग 9, रामदास डेंटल कालेज 20, आई वी वाई अस्पताल 10 तथा ब्यास हस्पताल 61 लोगों का टीकाकरण हुआ ।
डॉ चरणजीत सिंह ने कहा कि जिले मे अब तक 5184 लोगों का टीकाकरण हो चुका हैऔर किसी भी हेल्थ वर्कर के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं मिला हैं।
