केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की बताई समस्याएं
अमृतसर, 27 जून (राजन): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज लोकल बॉडी विभाग के विशेष सचिव आजॉय शर्मा से उनके कार्यालय चंडीगढ़ में मुलाकात की। विधायक डॉ गुप्ता ने केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की लोकल बॉडी विभाग के स्तर आ रही समस्या से उन्हें अवगत करवाया। विधायक डॉ गुप्ता ने बताया कि नगर निगम को पीएमआईडीसी से विकास कार्यों के बकाया फंड जारी नहीं हो रहे हैं। जिससे ठेकेदारों का भुगतान न होने के कारण विकास कार्य इस वक्त बंद पड़े हुए हैं। इन फंडो को जल्द से जल्द पीएमआईडीसी से जारी कराया जाए। विधायक डॉ गुप्ता ने विशेष सचिव से कहा कि नगर निगम को बकाया फंड भी आने वाले दिनों में जारी करवाएं। जिस पर आजॉय शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में फंड जारी हो रहे हैं।
सफाई और सीवरेज व्यवस्था को लेकर विस्तारपूर्वक बातचीत की
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने विशेष सचिव आजॉय शर्मा के साथ गुरु नगरी की सफाई व्यवस्था को लेकर विस्तार पूर्वक बातचीत की। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्ट करने वाली कंपनी ठीक ढंग से कार्य नहीं कर रही है। इसके साथ-साथ विशेष तौर पर वाॉल्ड सिटी में सीवरेज व्यवस्था को लेकर मुश्किलें बताई । विशेष सचिव आजॉय शर्मा ने कहा कि इसको लेकर पहले से ही नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह से बातचीत हो चुकी है । सफाई और सीवरेज व्यवस्था को लेकर गुरु नगरी अमृतसर के लिए आने वाले दिनों में अच्छे परिणाम निकलेंगे।
श्री दरबार साहिब की ओर जाने वाली सड़कों को बेहतरीन बनाने के प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करवाए
विधायक डॉअजय गुप्ता ने श्री दरबार साहिब की ओर जाने वाली चार सड़कों को बेहतरीन बनाने वाले प्रोजेक्ट के बारे में भी आजॉय शर्मा से विस्तार पूर्वक बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की टेंडरिंग प्रक्रिया को पूरा करके इस प्रोजेक्ट को शुरू करवाया जाए। विशेष सचिव आजॉय शर्मा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के बारे में वह पहले से ही देख चुके हैं और आने वाले दिनों में इस प्रोजेक्ट को शुरू भी करवा देंगे। इसके साथ-साथ विधायक डॉ अजय गुप्ता ने नगर निगम से संबंधित आजॉय शर्मा से विशेष बातचीत की।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें