
अमृतसर, 28 जून: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज शुक्रवार पंजाब दौरे पर हैं। नायब सैनी हेलिकॉप्टर से अमृतसर पहुंचे। ये उनका राजनैतिक दौरा है, वे आज शाम जालंधर वेस्ट के चुनाव सैनी भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करेंगे। श्री दरबार साहिब में माथा टेक पानी के मुद्दे पर पंजाब को बड़ा भाई करार दिया और छोटे भाई होने के नाते पानीपिलाने का आग्रह किया है। सीएम सैनी ने कहा- हरियाणा पंजाब से अलग नहीं है। हम एक ही हैं, परिस्थितियां अलग हो जाती हैं। पहले सूबा बडा था और विकास की गति जो बनती है, वे बन नहीं पाती। इस कारण पंजाब से हरियाणा बना। हम पंजाब के छोटे भाई हैं। हम आग्रह करते रहे हैं, बड़े भाई का फर्ज है, छोटे भाई को पानी पिलाना ।
दुर्गियाना मंदिर और श्री राम तीर्थ भी टेकेंगे माथा
श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद सी एम सैनी
दुर्गियाना मंदिर और श्री राम तीर्थ के रवाना हो गए। इसी बीच वे कुछ समय भाजपा कार्यालय खन्ना समारक भी रुकेंगे, जहां वे सीनियर भाजपा नेताओं से बातचीत भी करेंगे। अमृतसर दौरा पूरा करने के बाद वे शाम जालंधर के लिए रवाना हो जाएंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर