अमृतसर,28 जून : मनावाला टोला प्लाजा पर पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन कंडक्टर और प्लाजा कर्मियों के बीच हाथापाई हो गई। जिसमें कंडक्टर घायल हो गया, वहीं टोल प्लाजा कर्मचारियों ने सिख की पगड़ी उतारने व केसों की बेअदबी के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच शुरू की है। पी आर टी सी बस के कंडक्टर गुरलाल सिंह ने बताया कि उसका अमृतसर से बस का समय था। उसका आगे सुभानपुर से समय था। जब वे अमृतसर के मानावाला टोल प्लाजा पर पहुंचा तो यहां लंबा जाम लगा हुआ था। बस का समय निकलते देख उन्होंने साइड लेन से बस निकालने के लिए रिक्वेस्ट की। उन्होंने बनती टोल फीस भी देने की बात कही, लेकिन टोल कर्मियों ने बस को उस लाइन से निकलने से मना कर दिया। जबकि गुरलाल का कहना है कि प्राइवेट गाड़ियों को वहां से
निकाला जा रहा था।
खुद बैरिकेड हटाने लगे तो किया हमला
गुरलाल ने बताया कि जब उन्होंने रिक्वेस्ट नहीं मानी तो वे खुद बैरिकेड को हटाने लगे। इसी बीच कुछ युवक टोल प्लाजा से वहां पहुंच गए। उन्होंने आते ही उसके साथ धक्का मुक्की करना व बुरा-भला कहना शुरू कर दिया। इसी बीच उनकी टोल प्लाजा कर्मियों के साथ हाथापाई हो गई। धक्का मुक्की के बीच टोल प्लाजा कर्मी की पगड़ी खुल गई। इसके बाद टोल के कर्मचारी आए और रॉड व कड़ों के साथ सिर पर वार शुरू कर दिए और उसके कपड़े भी फाड़ दिए।
टोल प्लाजा कर्मियों ने पगड़ी पर हाथ डालने का लगाया आरोप
दूसरी तरफ टोल प्लाजा कर्मियों ने आरोप लगाया कि झगड़ा बस कंडक्टर गुरलाल ने शुरू किया था। उसने टोल कर्मी की पगड़ी उतारी। जिसके बाद मामला बढ़ गया और बात लडाई झगड़े तक पहुंच गई। मौके पर मानावाला थाने की पुलिस पहुंची और सीसीटीवी कैमरों को देख कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही वे बता पाएंगे कि गलती किसकी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें