सांझी छांव फाउंडेशन के तहत एरिया अडाप्ट करके प्लांटेशन करने की अपील
अमृतसर, 29 जून :लगातार बढ़ती गर्मी और तपती धरती को बचाने के लिए अब शहर की संस्थाएं एक मंच पर मिलकर काम कर रही हैं। इस बेहद सराहनीय कदम के तहत संस्थांए सांसद गुरजीत सिंह औजला की पत्नी अनदलीब औजला से मिलने पहंची, जहां सांझी छांव फाउंडेशन के तहत बैठक की गई। इस दौरान मौजूद विभिन्न संस्थाओं ने कहा कि इस समय धरती को बचाना बेहद जरुरी है और इसके लिए किसी एक का प्रयास काफी नहीं होगा बल्कि हर किसी को आगे आकर प्रयास करना होगा। हर व्यक्ति कम से कम दो पौधे लगाए और उनकी देखभाल करे। ट्री गार्ड का भी इस्तेमाल करे।
वातावरण को बचाने के लिए सभी को एकजुट होने की जरुरत
इस बैठक के दौरान अनदलीब औजला ने कहा कि वातावरण को बचाने के लिए सभी को एकजुट होने की जरुरत है। उनका लक्ष्य है कि वो अपनी तरफ से कम से कम 11000 पौधे अवश्य लगाएं। वहीं विभिन्न सरकारी संस्थाओं का लक्ष्य है कि 10 लाख पौधे लगाए जाएं। इसके लिए लोगों का साथ जरुरी है। लोगों से अपील है कि कुछ लोग मिलकर एक इलाका चुनें।वहां पौधे लगा कर उनकी देखभाल भी करें।
ट्री गार्ड भेंट किए गए
इसके अलावा छोटी से छोटी जगह पर भी हरियाली की जा सकती है और इस मुहिम में साथ दिया जा सकता है। बैठक के दौरान अमृतसर विकास मंच, हरियावल पंजाब, मिशन आगाज, आप आए बहार आई , फोरेस्ट एनजीओ ग्रुप, धन धन बाबा दीप सिंह सोसाइटी सहित अन्य संस्थाएं मौजूद थीं। जिन्होंने कहा कहा पेड़ लग सकते हैं उस पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान अंदलीब औजला ने अपनी तरफ से सांझी छांव संस्था को 100 ट्री गार्ड, मनजीत सिंह सैनी ने 50 ट्री गार्ड और अमृतसर स्काइलाइन बिल्डर्स की और से 25 ट्री गार्ड भेंट किए गए जो कि शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें