अमृतसर, 7 जुलाई:भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी-20 में 100 रन से हरा दिया। भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। अभिषेक शर्मा के शतक और ऋतुराज गायकवाड के 77 रन के सहारे भारत ने 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में जिम्बाब्वे 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गया,यह भारत की होम टीम पर रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले टीम ने 2022 में 71 रन से मैच जीता था। भारतीय गेंदबाजों में आवेश खान और मुकेश कुमार 3-3 विकेट लिए। रवि बिश्नोई को 2 विकेट मिले। अभिषेक शर्मा ने 47 बॉल पर सेंचुरी लगाई, यह किसी भारतीय बैटर से जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला ही शतक है। उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के मारे। अभिषेक ने ऋतुराज गायकवाड के साथ दूसरे विकेट के लिए 132 रन की पार्टनरशिप की। रिंकू सिंह ने महज 22 बॉल पर 48 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे से ओपनर वेसले मधेवेरे ने 43 रन बनाए । शनिवार को पहले टी-20 में मिली हार का हिसाब बराबर करते हुए टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली। तीसरा टी-20 हरारे में ही 10 जुलाई को खेला जाएगा।
46 गेंदों में जड़ा शतक
अभिषेक शर्मा ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने इस खराब डेब्यू का जमकर बदला लिया। उन्होंने जिंबाव्बे के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक लगाया। महज 46 गेंदों में सात चौके और आठ छक्के की मदद से उन्होंने ये शतक बनाया है।
पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं अभिषेक शर्मा
इंडिया टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा का जन्म अमृतसर में हुआ है। वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। अभिषेक शर्मा भारतीय टीम जिंबाब्वे के खिलाफ पहला टी20 मैच हरारे में खेल रहे हैं। हालांकि, उनका डेब्यू अच्छा नहीं रहा और वो पहले ओवर की चौथी ही गेंद में अपना विकेट गवां बैठे।
अभिषेक के परिजनों ने खुशी मनाई
अभिषेक शर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने आज जिंबॉब्वे को 100 से पराजित किया। अभिषेक शर्मा के परिजनों घर में मैच देखते हुए खुशी मनाई। अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार जो खुद भी क्रिकेट खेलते रहे हैं। आज जब टीम इंडिया विजय हुई तो घर में ही अभिषेक के पिता, माता और बहन ने खुशी मनाई।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें