Breaking News

नकाबपोशो ने हिंदू नेता पर चलाई गोलियां , राष्ट्रीय भगवा सेना के उप प्रधान घायल

अस्पताल में दाखिल प्रवीण।

अमृतसर, 11 जुलाई : अज्ञात बाइक सवार 4 बदमाशों ने राष्ट्रीय भगवा  सेना के उप-प्रधान प्रवीन कुमार पर फायरिंग की। बदमाशों ने तीन गोलियां चलाई। एक गोली प्रवीण के कंधे में लगी, जिससे वह घायल हो गए। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी ये घटना कैद हुई है। घायल प्रवीन को गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी देते हुए गुरु नानक एवेन्यू निवासी प्रवीन ने बताया कि वह राष्ट्रीय भगवा सेना के उप-प्रधान है। वह पिछले 12 साल से वह संगठन के लिए काम करता है। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। बीते रात करीब सवा 9 बजे 4 युवक मजीठा रोड पर उसके ई -रिक्शा शोरुम में आए। दो युवक बाहर खड़े रहे और दो युवक अंदर आए। उन युवकों के चेहरे ढके हुए थे। प्रवीन ने कहा कि जब उसने उन युवकों से पूछा कि आपने क्या लेना है। इतने में ही उन युवकों ने गोलीबारी कर दी। किसी किसी तरह गोली से बचाव की कोशिश की तो एक गोली कंधे नजदीक लग गई। बदमाशों ने करीब 10 फीट की दूरी से गोली चलाई है।

लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

प्रवीन ने कहा कि उसने अपने नौकर गग्गू की मदद से लोगों को शोर मचाकर पूरा घटना बताई। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। प्रवीन ने कहा कि वह कारोबारी है।हमला करने वाले युवक लूटपाट करने नहीं आए थे। वह सिर्फ फायरिंग करके भाग गए। पुलिस ने भरोसा दिया है कि जल्द हमलावरों को पकड़ लेगे। प्रशासन से मांग है सुरक्षा कर्मचारी दिए जाए या फिर खुल दी रक्षा के लिए हथियार रखने का लाइसेंस दिया जाए।

हमलावर ना पकड़े  तो होगा संघर्ष

जानकारी देते हुए राष्ट्रीय भगवा सेना के राष्ट्रीय प्रधान पंकज दवेसर ने कहा कि प्रशासन हिंदू नेताओं की सुरक्षा वापस लेने का बात कह रहा है। वहीं, दूसरी तरफ हिंदू नेताओं पर गोलियां चल रही है। पंकज ने कहा कि फिलहाल अभी उनकी जत्थेबंदी चुप है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने अभी भरोसा दिया है कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर  लिया जाएगा। यदि हमलावर ना पकड़े गए तो संघर्ष करना पड़ेगा।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर फायरिंग, बाल-बाल बचे : श्री दरबार साहिब  के गेट पर सजा भुगत रहे थे, आरोपी गिरफ्तार

सुरक्षा की घेरे में सुखबीर बादल। अमृतसर, 4 दिसंबर :पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *