
अमृतसर, 16 जुलाई: वेरका बाइपास पर एक कार का
एक्सीडेंट हो गया। जिसमें दो मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार कार में बैठा परिवार हिमाचल प्रदेश का था और अमृतसर में अपने रिश्तेदारों को मिलकर वापस लौट रहा था। वेरका बाईपास पर सड़क पार कर रहे व्यक्ति को बचाते-बचाते कार पलट सड़क से नीचे उतर गई।मौके पर पहुंची इंस्पेटर ए. के. सोही ने जानकारी दी कि कार.चलाने वाले ड्राइवर की मां और सड़क पार करने वाले व्यक्ति की मौत हुई है। सड़क पार करने वाले वेरका में ही हलवाई की दुकान चलाने वाले जसवंत सिंह की मौत हो गई है। कार के ड्राइवर गोपी चंद ने जानकारी दी कि वे अपनी कार में सवार होकर कांगड़ा लौट रहे थे । वेरका बाइपास पर अचानक एक व्यक्ति सड़क के बीच में आ गया। उसे बचाते हुए उनकी कार पलट.गई। उन्होंने जानकारी दी कि वे अमृतसर में भगतांवाला के पास अपने रिश्तेदारों को मिलने आए थे। रिश्तेदारों को मिलने के बाद वे कांगड़ा वापस लौट रहे थे।
सड़क क्रॉस करते व्यक्ति को बचाते हुए मौत
मौके के चश्मदीद भिखीविंड निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि कार चालक अमृतसर की साइड से आ रहा था। तभी पैदल जा रहा मृतक कार के आगे आ गया। उसे बचाते हुए कार पलटी और सड़क से नीचे जा गिरी।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच की शुरू
पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि मौके पर चश्मदीदों के बयान लिए गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं शवों को मॉर्चुरी में भेजा जा रहा है। गलती किसकी थी, इसके बारे में अभी कुछ जानकारी नहीं दी जा सकती । जांच के बाद ही पुलिस इस बारे में कुछ कह सकती है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News