अमृतसर, 25 जुलाई:इस बार राखी का त्यौहार 19 अगस्त को आ रहा है। पूर्णिमा तिथि की शुरुआत सुबह 3 बजकर 4 मिनट पर ही हो रही है और 19 अगस्त रात्रि 11 बज कर 55 मिनट तक पूर्णिमा तिथि ही रहेगी। पूर्णिमा तिथि की शुरुआत होते ही भद्रा शुरू हो जाएगी और भद्रा दोपहर 1 बज कर 31 मिनट पर समाप्त होगी। इसके चलते सुबह राखी नहीं बांधी जा सकेगी। राखी बांधने का मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 48 मिनट से लेकर बाद शाम 4 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल के समय शुभ कार्यों करना सही नहीं माना जाता। इस दौरान शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है। मान्यता है कि रावण की बहन ने उसे भद्रा में राखी बांधी थी तो उसका सब कुछ खत्म हो गया। वहीं इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग सुबह 5.53 से 8.10 बजे तक रहेगा। यह योग भद्रा काल में होने से अधिक प्रभावी नहीं होंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें