अमृतसर, 5 फरवरी (राजन): आज 603 हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वारियर्स ने कोविड-19 वैक्सीन ली. एसएसपी विजिलेंस परमपाल सिंह ने आज सिविल अस्पताल में वैक्सीन ली.सिविल सर्जन डाॅ चरणजीत सिंह ने कहा कि आज सिविल अस्पताल मे 112,मेडिकल कॉलेज में30,वेरका मे 40, गुरु रामदासअस्पताल मे98, तरसिक्का मे 29,लोपोके 96, मजीठा 18, रंजीत एवेन्यू 13, बाबा बकाला 33, रामदास 8, मजीठा 18,मानावाला 11,अजनाला 60, रमदास 8तथा घन्नुपुर काले मे 55लोगो का टीकाकरण हुआ।
डॉ चरणजीत सिंह ने कहा कि जिले मे अब तक 8429 हेल्थ वर्कर फ्रंटलाइन वारियर्स का टीकाकरण हो चुका हैऔर किसी के भी स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं मिला हैं।
Check Also
अमृतसर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया
अमृतसर,24 दिसंबर: महानगर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया है। यह मामला …