अमृतसर, 8 अगस्त: थाना जंडियाला के अधीन आते गांव नंगल गुरू में पारिवारिक झगड़े के चलते लड़की परिवार वालों ने जमकर गुंडागर्दी की। गांव में आकर लड़की के घरवालों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इस दौरान तीन लोगों की जांघ व टांग पर गोलियां लगी है, जिससे वह घायल हो गए।
15 के खिलाफ केस दर्ज
घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां वह उपचाराधीन है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर करीब 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पकड़े गए आरोपियों की हुई पहचान
पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही बाकी के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ मोटा और जर्मनजीत सिंह निवासी पत्ती डेढ़ की बंडाला के रूप में हुई है। फरार आरोपितों की पहचान सुरजीत सिंह, हैप्पी सिंह, अर्जुन सिंह, प्रिंस, जिंदर सिंह, गुरजीत सिंह, निवासी चाटीविंड व सात अज्ञात लोग थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें