Breaking News

बीआरटीएस प्रोजेक्ट पर नगर निगम में हंगामा: समाज सेवक मन्ना के खिलाफ बोल रहे युवक से मारपीट, निगम कमिश्नर ने कहा प्रोजेक्ट बारे सरकार को पत्र लिख रहे

नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह को मांग पत्र देते हुए यूनियन के सदस्य।

अमृतसर, 8 अगस्त : बीआरटीएस प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करवाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही यूनियन की महिलाओं की ओर से आज एक युवक के साथ मारपीट की गई। युवक अमृतपाल सिंह बबलू  समाज सेवक मनदीप सिंह मन्ना के खिलाफ बोल रहा था, जिससे गुस्साई भीड़ ने उस पर हमला कर दिया। बबलू पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर मन्ना के खिलाफ जमकर बोल रहा है। यह लड़ाई अब नगर निगम परिसर में भी देखने को मिल गई। कमिश्नर से मुलाकात के बाद जैसे ही एकता यूनियन के सदस्य और मनदीप सिंह मन्ना बाहर आए और प्रेस से बात कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक अमृत पाल सिंह बबलू ने मनदीप सिंह मन्ना के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया। बबलू ने कहा कि मनदीप सिंह मन्ना एक साल बाद क्यों इस मसले पर बोल रहा है, जबकि यह बसें जुलाई 2023 से बंद हैं।इसके बाद जैसे ही उसने कुछ और बोलना शुरू किया तो वहां मौजूद एकता यूनियन की महिलाओं ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।  महिलाओं ने कहा कि वह जानबूझकर प्रोजेक्ट को नेगेटिव पेश कर रहा है। जिसके बाद उन्होंने बबलू को  मारा और फिर अन्य सदस्यों और नगर निगम की पुलिस ने बीच बचाव करके उसे वहां से जाने के लिए कहा,जिसके बाद मामला शांत हुआ।

3 जुलाई 2023 का बंद हो गया था प्रोजेक्ट

बीआरटीएस प्रोजेक्ट 3 जुलाई 2023 को बिना किसी इंटीमेशन के बंद कर दिया गया। जिसके बाद काम कर रहे ड्राइवर, टिकट कलेक्टर, सफाई वाले, मैकेनिक आदि सहित एक हजार से अधिक लोग बेरोजगार हो गए। क्लेरिकल स्टाफ आज भी ड्यूटी पर मौजूद है, कई बसें वेरका डिपो में धूल खा रही हैं। इस सबंध में बसों को चलवाने के लिए कोशिश कर रहे बीआरटीएस एकता यूनियन के सदस्य लगातार मंत्री और नेताओं से मिल रहे हैं, लेकिन कोई भी उनकी मांगों को नहीं मान रहा है।

कल भी हुआ था हंगामा

एकता यूनियन के प्रधान सर्बजीत सिह जानकारी देते हुए।

इस संबंध में एकता यूनियन की ओर से समाज सेवक मनदीप सिंह मन्ना से मुलाकात की गई। बीते दिन मनदीप सिंह मन्ना वेरका के डिपो पहुंचे थे, जहां पर बैठे क्लेरिकल स्टाफ ने अंदर से ताला लगा लिया। जिसके बाद बहस हुई और फिर ताला खोला गया। लेकिन स्टाफ परमिशन दिखाने में नाकामयाब रहा। इसके बाद आज नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात की गई थी।

बिना जांच के बिना बंद किया प्रोजेक्ट

युवक के साथ उलझते हुए लोग। 

एकता यूनियन के प्रधान सर्बजीत सिह ने बताया कि बीआरटीएस बसों को 2023 में यह कहकर बंद कर दिया गया था कि यह घाटे में हैं। जबकि इसमें 55 हजार से 60 हजार के करीब यात्री रोजाना सफर करते थे। वहीं बसों पर लगे विज्ञापनों से भी कमाई हो रही थी। फिर इससे ट्रैफिक की समस्या भी काफी हल हो रही थी। लेकिन सरकार ने बिना जांच के बिना बंद करा दिया

राज्य सरकार को पत्र भेज रहे : निगम कमिश्नर

युवक के साथ उलझते हुए लोग। 

नगर निगम के कमिश्नर हरप्रीत सिंह को जब एकता यूनियन के प्रधान सर्बजीत सिंह व नौकरी कर रहे के पारिवारिक सदस्य जब मिले तो उन्होंने कहा कि आप लोगों की मांगों को लेकर वह राज्य सरकार को पत्र भेज रहे हैं।इससे पहले भी राज्य सरकार को पत्र भेज चुके हैं।उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह लोकल बॉडी विभाग के मुख्य सचिव से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बीआरटीसी प्रोजेक्ट के मामले में रीटेंडरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वक्त जितनी भी बसें खड़ी है, उसमें से लगभग 15 बसो की ही रिपेयर होनी है। आपको बता दे की बीआरटीएस प्रोजेक्ट के बारे में निगम कमिश्नर मात्र फाइनेंशियल डिसीजन दे सकते हैं। नगर निगम बीआरटीएस रूट ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस भी करता है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने  केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के शेष रहते विकास कार्यों की सूची निगम कमिश्नर को दी

विधायक गुप्ता ने निगम कमिश्नर और निगम अधिकारियों के साथ की मीटिंग विधायक डॉ अजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *