अमृतसर, 8 अगस्त:पेरिस ओलिंपिक में गुरुवार को भारतीय हॉकी टीम ने देश को चौथा मेडल दिलाया। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। जीत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्लेयर को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा कर दी है। वहीं, अमृतसर के जंडियाला गुरु अंतर्गत आते टिम्मोवाल में कैप्टन हरमनप्रीत सिंह के घर खुशी का माहौल है।
सीएम भगवंत मान ने जीत पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी
सीएम मान ने कहा- हमारी स्पोर्ट्स पॉलिसी के अनुसार हम ब्रॉन्ज मैडल जीतने वाले को 1 करोड़ रुपए देंगे… चक दे इंडिया। गौरतलब है कि भारतीय हॉकी टीम में पंजाब के 10 प्लेयर होने के चलते सीएम भगवंत मान का खिलाड़ियों के साथ काफी लगाव देखने को मिला। कुछ दिन पहले ही सीएम भगवंत मान ने फोन पर कैप्टन हरमनप्रीत सिंह के साथ बातचीत भी दी थी और शुभकामनाएं भी दी थी।nसीएम भगवंत मान ने वादा किया था कि अगर गोल्ड लेकरnआए तो एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचेंगे। गोल्ड तो ना सही, लेकिन टीम कांस्य पदक जीतने में सफल रही है।
हरमनप्रीत सिंह के घर खुशी का माहौल
हरमनप्रीत सिंह के घर खुशी का माहौल है। मैच को
फंसता देख हरमनप्रीत सिंह के पिता सरबजीत सिंह ने जीत पर खुशी जाहिर की। उनका कहना था कि मालिक ने बहुत कृपा की है। 44 सेकेंड रह गए थे, तो टीम को पीसी मिल गई। इंग्लैंड के मैच में जो गलती हुई थी, टीम ने उसे सुधारा है और देश को ब्रॉन्ज मैडल दिलाया है।
हरमन के स्वागत की तैयारी
मां का कहना है कि वे पूरा समय पाठ करती रही। उन्हें पूरी आस थी कि आज टीम इंडिया मैडल जीतेगी। रिश्तेदारों के फोन आने शुरू हो गए हैं। लेकिन अटैंड करने का समय तक नहीं लग रहा। अब तो हरमन की वापसी की तैयारी है। वापस आने पर हरमन व उसकी पूरी टीम का स्वागत किया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें