Breaking News

होटल पर पुलिस की छापेमारी: बिना डॉक्यूमेंट के चलाया जा रहा था, गेस्ट से भी नहीं लिया जाता आईडी प्रूफ

जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी।

अमृतसर,  11 अगस्त: शरीफपुरा इलाके में बिना डाक्यूमेंट के चल रहे एक होटल पर पुलिस ने रेड की। होटल के स्टाफ को हिरासत में लिया गया है, वहीं वहां मौजूद गेस्ट्स के भी डाक्यूमेंट्स चेक किए गए हैं। होटल के आसपास के लोगों का कहना था कि होटल में नाजायज काम किए जाते हैं।शरीफपुरा गली नंबर दो में पुलिस को जानकारी मिली थी कि होटल बिना डाक्यूमेंट्स के चल रहा है। होटल में जितने भी गेस्ट आते हैं उनसे भी आईडी प्रूफ वगैरह नहीं लिए जाते, जिसके बाद होटल में रेड की गई और वहां मौजूद
लोगों को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

थाना ए डिवीज़न के पुलिस अधिकारी के मुताबिक उन्हें पुलिस के बड़े अफसरों से हिदायत मिली थी कि 15 अगस्त के चलते सभी होटलों में चेकिंग की जाए और जो होटल बिना डाक्यूमेंट्स के चल रहे है उन्हें बंद करवाया जाए। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड के नजदीक ही शरीफपुरा इलाके में एक होटल पर कार्रवाई की गई है। जहां डक्यूमेंट्स नहीं थे।होटल में दो से तीन कमरों में मेहमान ठहरे थे।जिनसे उनके डॉक्यूमेंटस नहीं लिए गए। जिसके बाद होटल मालिक विनोद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी गई है और होटल को सील कर दिया गया है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब पुलिस ने पुलिस प्रतिष्ठान पर संभावित ग्रेनेड हमले को टाला, पाक समर्थित आतंकी मॉड्यूल के 10 सदस्यों को किया गिरफ्तार

अमृतसर, 6 दिसंबर:पंजाब को सुरक्षित और संरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रहे अभियान के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *