Breaking News

रेल विस्तार को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते देश भर में 100 से अधिक रेल गाड़ियां रद की गई

अमृतसर ,21 अगस्त:रेल विस्तार को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते देश भर में 100 से अधिक रेल गाड़ियां रद की गई हैं। उनमें जालंधर और जालंधर कैंट के यात्रियों को प्रभावित करने वाली 22 रेल गाड़ियां शामिल हैं।जिसके कारण मंगलवार से शान-ए-पंजाब, नंगल डैम, दिल्ली सुपरफास्ट, लुधियाना छेहर्टा सहित कई रेलगाड़ियां रद रहीं। वहीं लोहियां खास-नई दिल्ली सरबत द भला एक्सप्रेस को डायवर्ट रूट पर चलाया गया। इस रेल के सिटी रेलवे स्टेशन पर न आने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

26 अगस्त तक ये ट्रेनें रद

इसके अतिरिक्त कई रेलगाड़ियां देरी से पहुंचने की वजह से भी यात्रियों की समस्याएं कम होने के बजाए बढ़ती रही। लुधियाना छेहर्टा एमईएमयू 04591-92, दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22430 को 27 अगस्त तक, अमृतसर नई दिल्ली शान ए पंजाब 12497-98, नंगल डैम अमृतसर 14506-05 को 26 अगस्त तक रद रहेगी।वहीं नई दिल्ली लोहियां खास सरबत द भला एक्सप्रेस 22479 को भी डायवर्ट रूट से चलाया गया। जो 21, 24, 25 अगस्त और लोहियां खास-नई दिल्ली सरबत द भला एक्सप्रेस 22480 को 24 और 25 अगस्त को जालंधर नहीं आएगी। उसे डायवर्ट करके लुधियाना, नकोदर से लोहिया खास ले जाया जाएगा। इस दौरान रेल जालंधर सिटी, कपूरथला, सुलतानपुर लोधी से होकर आएगी व वापिस जाएगी।

ये ट्रेनें 24 अगस्त तक रहेंगी रद

इसके अतिरिक्त पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22429 को 21, 23 से 26 तक, जय नगर अमृतसर 04651 को 20, 23, 25, 27 अगस्त, अमृतसर जयनगर 04652 को 21, 23, 25 अगस्त, अमृतसर न्यू जलपाई गुड़ी 04654 को 21 अगस्त, न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर 04653 को 23 अगस्त को,अमृतसर चंडीगढ़ 12242 को 24 से 27 अगस्त, चंडीगढ़ अमृतसर 12241 को 23 से 26 अगस्त।अमृतसर चंडीगढ़ 12412 को 24 से 26 अगस्त तक, कालका श्री माता वैष्णो देवी 14503 को 23 अगस्त, श्री माता वैष्णो देवी कालका 14504 को 24 अगस्त, जालंधर सिटी अंबाला कैंट 04690-89 और चंडीगढ़ अमृतसर 12411-12 को 24 से 26 अगस्त तक, पठानकोट जालंधर सिटी स्पेशल 04642 और जालंधर सिटी पठानकोट स्पेशल 06949 को 24 अगस्त रद रहेंगी।

ये रेलगाड़ियां पहुंची देरी से

अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 12203 पौने छह घंटे, मालवा एक्सप्रेस 12919 तीन घंटे, जेहलम एक्सप्रेस 11077 पौने तीन घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस 15707, अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 14617, शहीद एक्सप्रेस 14673 ढाई घंटे, उधमपुर एक्सप्रेस 22401 सवा दो घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237 दो घंटे, जम्मूतवी एक्सप्रेस 13151 पौने दो घंटे, जन नायक एक्सप्रेस 15211।श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल 09321 डेढ़ घंटा, अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस 22445 सवा घंटा, शालीमार 14661 एक घंटा, अंडमान एक्सप्रेस 16031 पौना घंटा, स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 12029, जम्मूतवी एक्सप्रेस 18101, हावड़ा 13005 आधा घंटा देरी से आई।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

विकास कार्यों में सामग्रियों की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जाए जिले में चल रहे कार्यों को तय समय में पूरा किया जाए

मासिक बैठकों में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की बैठक की समीक्षा करतीं डिप्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *