Breaking News

चुनाव ना करवाए जाने पर  सड़कों पर उतरे  हेरिटेज क्लब के सदस्य, एसडीएम ने शनिवार को चुनाव कराने को कहा

क्लब सदस्य माल रोड पर प्रदर्शन करते हुए।

अमृतसर, 21 अगस्त: हेरीटेज क्लब के आज चुनाव ना कराए जाने पर  शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति आज प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। उनकी मांग है कि अमृतसर हेरिटेज क्लब के चुनाव आज ही करवाए जाएं, जिसे प्रशासन की ओर से मौके पर ही रद्द कर दिया गया। क्लब के सदस्यों की ओर से माल रोड पर धरना लगाया गया है और लगातार नारेबाजी की जा रही है कि आज ही चुनाव करवाए जाएं। क्लब के सदस्यों ने बताया कि कोर्ट की दखल अंदाजी के बाद 16 सालों के बाद चुनाव करवाए जा रहे थे। चुनाव करवाने के लिए सदस्यों ने अपने ड्यूज भी क्लीयर करवा दिए और क्लब को तकरीबन पिछले दिनों में 78 लाख रुपए इकट्ठे हुए हैं लेकिन मौके पर यह कहकर चुनाव रद्द कर दिए गए कि ए जी एम का  कोरम पूरा नहीं है।

वोटिंग के लिए पहुंचने लगे थे मेंबर

क्लब सदस्य माल रोड पर प्रदर्शन करते हुए।

सुबह चुनाव के लिए सदस्य पहुंचना शुरु हो गए थे। सुबह कुछ समय के लिए तेज बारिश हुई थी जिसके बाद सदस्य कुछ लेट पहुंचे। 10 से 12 बजे तक पहुंचने का समय नोटिस बोर्ड पर लिखा था लेकिन सदस्यों का कहना है कि उससे पहले ही 11.30 बजे तक रजिस्टर को उठा दिया गया और अनाउंस कर दिया गया कि चुनाव रद्द किए जाते हैं। जिसके बाद सभी सदस्य भड़क गए और अब सड़कों पर खड़े होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। सदस्यों का आरोप है कि प्रशासन मिलीभगत से चुनाव नहीं करवाना चाहता, इसीलिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

ए जी एम का  कोरम के बारे पहले नहीं बताया गया

सदस्यों का आरोप है ए जी एम का  कोरम के बारे में पहले नहीं बताया गया।आज सुबह बरसात होने के कारण क्लब के सदस्य धीरे-धीरे आना शुरू किया।सदस्यों को यही था कि दोपहर 12:00 बजे से चुनाव शुरू होकर 6:00 बजे तक चलेगा।इसके बावजूद भी 11:25 बजे तक 137 सदस्यों ने रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर दिए थे।कुछ सदस्य अपनी गाड़ियां पार्क करके आ रहे थे।जल्दबाजी में कहा गया कि कोरम पूरा नहीं हुआ है। कोरम पूरा करने के लिए 140 सदस्य होने जरूरी है। चुनाव को रद्द किया जाता है। जबकि 10 -12 और सदस्य क्लब में मौजूद थे।

सदस्यों द्वारा धरना देने पर एसडीएम मौके पर पहुंचे

एसडीएम 2 पत्रकारों को जानकारी देते हुए।

क्लब के सदस्यों द्वारा जब माल रोड पर धरना दिया गया, वहां पर पूरा ट्रैफिक जाम हो गया। सदस्यों से बातचीत करने के लिए एसडीएम और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सदस्यों की बात सुनने के उपरांत  एसडीएम ने कहा कि शनिवार 24 अगस्त को दोबारा चुनाव करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दोपहर 12 से 1:45 तक ए जी एम का कोरम पूरा किया जाएगा। उसके उपरांत दोपहर 2:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चुनाव करवाए जाएंगे। सदस्यों ने 24 अगस्त को कराए जाने चुनाव  के बारे में लिखित नोटिफिकेशन मांगा। एसडीएम ने कहा कि शाम तक नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा।

16 साल बाद हो रहे थे चुनाव

बता दें कि, हेरीटेज क्लब में 16 सालों के बाद चुनाव करवाए जा रहे थे। जिसके लिए 650 सदस्यों ने अपने डयूज़ क्लीयर कर दिए थे, जबकि 794 सदस्यों के ड्यूज अभी भी पेंडिंग थे। जिनके ड्यूज़ क्लीयर होंगे वही वोट का हकदार होगा। चुनावों के लिए रोहित लखपाल और विजय ढींगरा ग्रुप दोनों आमने सामने थे, लेकिन अब दोनों गुट प्रशासन के खिलाफ एक साथ हो गए हैं।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

श्री अकाल तख्त की सजा भुगत रहे सुखबीर बादल: दरबार साहिब के गेट पर बरछा पकड़कर बैठे, जूठे बर्तनों की सेवा की

अमृतसर,3 दिसंबर :पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को सेवादार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *