
अमृतसर, 22 अगस्त:पंजाब पुलिस साल 2016 में हुए नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह रोमी को हांगकांग से प्रत्यर्पण कराकर भारत ले आई है। पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की विशेष टीमें और गाड़ियां भी दिल्ली एयरपोर्ट हैं। एयरपोर्ट पर आरोपी की कागजी कार्रवाई पूरी होते ही उसे सड़क से पंजाब लाया जाएगा। पंजाब पुलिस प्रत्यर्पण को बड़ी कामयाबी मान रही है, क्योंकि रोमी नाभा जेल से फरार हुए लोगों का सबसे बड़ा मददगार था। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने आज दोपहर में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रोमी के प्रत्यर्पण की जानकारी दी थी। वहीं, AGTF के AIG गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि एसपी , 2 डीएसपी समेत छह सदस्यों की टीम उसे लेने गई है। पंजाब में उसके खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि यह यह विदेश में बैठे आरोपियों के लिए सबक है। पुलिस के.हाथ बहुत लंबे हैं।
आई एस आई के के एल एफ के संपर्क में था
डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि रोमी को आज लाया जा रहा है। वह आई एस आई और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के हरमिंदर सिंह मिंटू और कश्मीर सिंह गलवाड़ी सहित अन्य फरार कैदियों के संपर्क में था। आरोपी को पहले लुक आउट सर्कुलर और रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। हांगकांग सरकार के साथ MLAT के तहत 2018 में प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की गई।हांगकांग के न्याय विभाग और AGTF की माननीय अदालतों के समक्ष पुख्ता सबूत पेश किए गए, जिसके बाद रोमी को वापस लाया जा रहा है। हम इस अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए हांगकांग के अधिकारियों, सीबीआई , गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और अन्य सभी केंद्रीय एजेंसियों का धन्यवाद करते हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News