अमृतसर,27 अगस्त :पंजाब में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की तर्ज पर अब नशा तस्करों के खिलाफ सरकार की तरफ से अलग फोर्स का गठन किया गया है। इसे एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का नाम दिया गया है। सीएम भगवंत मान बुधवार को फोर्स की नई इमारत का शुभारंभ करेंगे। वहीं, इस दौरान सरकार की तरफ से एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जाएगा। जहां पर लोगों नशों के बारे में सूचना दे पाएंगे।
नई इमारत में लगेंगे अति आधुनिक कंप्यूटर
सरकार की तरफ से यह फैसला उस समय लिया गया है। जब राज्य में नशा बड़ा मुद्दा बना हुआ है। वहीं, अब नशे की सप्लाई देश ही नहीं सीमा पार पाकिस्तान से भी हो रही है। ऐसे में सरकार ने अब नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए बड़ी योजना बनाई है। नई इमारत में एक शानदार लैब बनाई गई है। इसमें नए लेटेस्ट कंप्यूटरों से नशा तस्करों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही इस दौरान हर अपडेट इस फोर्स के पास रहेगी। आने वाले समय में जिला स्तर पर भी टीमों का गठन किया जाएगा
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें