अमृतसर, 12 फरवरी (राजन):यूनिवर्सिटी की ऑफलाइन-ऑनलाइन परीक्षा करवाने के विवाद में एक बार फिर स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए हैं। आज गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) के मुख्य गेट के बाहर विद्यार्थियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। जीएनडीयू प्रबंधन, हायर एजुकेशन मिनिस्ट्री के सेक्रेटरी राहुल भंडारी व उच्च शिक्षा मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के साथ हुई बैठक बेनतीजा रहने के बाद स्टूडेंट संघर्ष मोर्चा ने भूख हड़ताल का फैसला लिया है।लगभग दो महीनों से ऑफलाइन परीक्षाओं का विरोध कर रहे विद्यार्थियों की जीएनडीयू की दस सदस्यी कमेटी के साथ बैठकों के बाद समस्या का हल नहीं निकला है। इसके बाद स्टूडेंट्स ने भूख हड़ताल रखने का फैसला लिया।आज बाद दोपहर एक बजे विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए।स्टूडेंट संघर्ष मोर्चा के प्रधान नवदीप दकोहा ने कहा कि मांग मनवाने के बाद ही भूख हड़ताल को खत्म करेंगे।उन्होंने कहा कि ऑफलाइन परीक्षाओं का फैसला वापस ना होने की वजह से भूख हड़ताल पर बैठे विद्यार्थियों को होने वाली हानि के लिए जीएनडीयू और पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी।जीएनडीयू प्रबंधन और पंजाब पुलिस के सुरक्षाकर्मियों ने यूनिवर्सिटी के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है।
Check Also
पंजाब के 8 सरकारी कॉलेज नहीं बनेंगे ऑटोनोमस: सरकार ने फैसला बदला
अमृतसर के स्वरूप रानी गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन का दृश्य। अमृतसर, 22 अगस्त: पंजाब सरकार …