अमृतसर, 4 सितंबर: केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज विधानसभा सेशन दौरान वाॉल्ड सिटी के व्यापारियों के हक में जीरो ओवर महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने वाॉल्ड सिटी के व्यापारियों ने अगर पावरकॉम से मीटर का लोड बढ़ाना हो या नया मीटर लगाना हो, इसके लिए नगर निगम के एमटीपी विभाग से एनओसी लेने का गलत फरमान जारी करवाया हुआ है। उन्होंने कहा कि वाॉल्ड सिटी के व्यापारियों को मीटर का लोड बढ़ाने और नया मीटर लगाने के लिए एमटीपी विभाग से एनओसी जारी करवाने के लिए बहुत ही चक्कर काटने पड़ते हैं। जिससे व्यापारिक वर्ग को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि जिस ढंग से विधानसभा से 500 वर्ग गज जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए एन ओ सी न लेने का बिल मंजूर हुआ है, उसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ हम इन्वेस्ट पंजाब के तहत व्यापारियों को बहुत राहत दे रहे हैं। इस तरह से वाॉल्ड सिटी के छोटे व्यापारियों को बिजली का मीटर का लोड बढ़ाने और नया मीटर लगवाने के लिए एमटीपी विभाग से एनओसी लेने के गलत फरमान को भी समाप्त करवाया जाए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें