Breaking News

पंजाब अपार्टमेंट प्रॉपर्टी रेगुलेशन बिल पास: भगवंत मान का विरोधियों पर हमला, बोले-  उनकी गिनती तजुर्बेकार सीएम में होती है

मुख्यमंत्री भगवंत मान विधानसभा को संबोधित करते हुए।

अमृतसर, 3 सितंबर:पंजाब अपार्टमेंट-प्रॉपर्टी रेगुलेशन बिल विधानसभा में सर्वसम्मति से पास किया गया। इस मौके सीएम भगवंत ने कहा इस बिल से आम लोगों को फायदा होगा। उन्होंने विरोधी दलों के नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला। वहीं, अकाली दल के विधायक मनप्रीत अयाली की तारीफ.भी की। उन्होंने कहा कि वह बच्चे नहीं है, बल्कि देश के तजुर्बेकार सीएम में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दो नवंबर तक 500 वर्ग गज तक के प्लॉटों की एनओसी के बिनारजिस्ट्रियां हो पाएंगी। हालांकि इसके लिए सौदे 31 जुलाई तक होने चाहिए। इसके दस्तावेज दिखाने होंगे। इस बिल से अवैध कालोनियां रैगुलर नहीं होगी, बल्कि केवल प्लॉट ही रैगुलर हो पाएंगे। अब सदन कल तक स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले कुलदीप सिंह धालीवाल ने जब मंच संभाला तो माहौल गर्मा गया। बाजवा और धालीवाल में जमकर बहस हुई। सदन में धालीवाल ने कहा कि सब जानते है कि अवैध कॉलोनियां किसने बनाई है। उन्होंने कहा कि अकाली और कांग्रेस नेताओं ने कॉलोनियां बनाई हुई है। इस पर बहस हो गई। इसके बाद वह अपनी सीटों से उठ गए। दोनों पक्ष के नेताओं में पांच से दस मिनट बहस होती रही। हालांकि बाद में स्पीकर ने उन्हें मुश्किल से शांत किया। किसी भी मेंबर के.खिलाफ शब्द प्रयोग नहीं किया जाएगा।

मैं अब बच्चा नहीं तुजुर्बेकार मुख्यमंत्री हूं

सीएम ने कहा कि इससे पहले वोटों के समय सब कॉलोनियों को रेगुलर करवा देते थे। सीएम ने कहा सीएलपी साहब मैं बच्चा नहीं हूं, तीन साल का मुख्यमंत्री है। मैं देश के पांच तजुर्बेकार मुख्यमंत्रियों में शामिल हूं। अरविंद केजरीवाल के बाद मेरा नाम आता है। तू चल.. ऐसा नहीं चलेगा। जो सीएम नहीं बन पाए, तो क्या कर सकते है। पंजामियां ही रह जाएगी। इस मौके उन्होंने शायरना अंदाज में कहा कि जमाने और निभाने में फर्क है गालिब । उन्होंने कहा अयाली साहब की कॉलोनी की उन्होंने जांच करवाई, लेकिन कोई
खामी नहीं मिली।

कॉलोनाइजर कौन है, जो कि तलवे चाटते हैं

फिर सीएम ने सवाल किया है कि कॉलोनियां कौन काटता है। कॉलोनाइजर कौन है, जो कि तलवे चाटते हैं। उन्होंने कहा कि साफ सुथरी कॉलोनियां भी काटी गई है । अयाली साहब की साउथ सिटी में कोई कमी नहीं है। हमने सारी चेकिंग करवा ली है। सारा पक्का काम है। फिर कांग्रेस की साइड देखते हुए कहा कि ऐसा नहीं चलेगा। इसमें बहुत फर्क है।

माफी गलतियों की होती है, गुनाहों की नहीं

सीएम ने शिरोमणि अकाली दल सुखबीर बादल का नाम लिए बिना सीएम ने कहा कि पहले वालों ने गलतियां की थी तो उन्हें लोगों ने सजा भी दी है। कोई दो से तीन पर तो कोई 12 पर सिमट है। यह सजा मैंने नहीं दी है, लोगों ने दी है। मेरा नाम क्यों लगाते हो। अब वह वहां घूम रहे है। पता है नहीं कि गलतियां क्या है । पत्रकार पूछते है तो कहते है कि गलतियों की माफी मांगने आए है। माफी गलतियों की होती है, माफियां गुनाहों की नहीं होती है।

बताओ कैप्टन को कितनी चिट्ठियां लिखी

सीएम ने कहा कि कहा कि वह कल बाजवा की बात सुन रहा था कि उन्होंने 16 चिट्ठियां सीएम को लिखी, 17 इसको लिखी है। आपकी चिठियां पढ़ता कौन है। इनके प्रधान कैप्टन ने कहा था कि मै इनकी चिट्ठियां डस्टबिन में डाल देता हूं। बताओ उनको कितनी लिखी । इन्हें पढ़ता कौन है। सीएम ने कहा कि जो भी नकारात्मक खबर लगी होती है। उसे पर यह सोशल मीडिया पर टैग पर होते थे।

बिल से आम लोगों का फायदा होगा

प्रॉपर्टी संशोधन बिल पर चर्चा करते हुए वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि यह संशोधन बहुत अच्छा कदम है। पंजाब के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, पंजाब के सरकारी खजाने में भी पैसा आएगा। क्योंकि जब पापरा एक्ट 1995 बना था। उस समय कोशिश थी कि पंजाब में गैर कानूनी कॉलोनियां न बने। लेकिन गत सरकारों के समय कॉलोनियां बनती रही। इस वजह से आम लोगों को दिक्कत आती है। कुछ बड़े लोग फायदा उठा जाते हैं। कई तरह की पाबंदियां होती है। लेकिन जब व्यक्ति प्रॉपर्टी खरीद लेता था, तो उसे इस बारे में पता चलता था कि वह गैर कानूनी है।500 वर्ग गज के प्लॉटों को इसमें शामिल किया जाएगा।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

श्री अकाल तख्त की सजा भुगत रहे सुखबीर बादल: दरबार साहिब के गेट पर बरछा पकड़कर बैठे, जूठे बर्तनों की सेवा की

अमृतसर,3 दिसंबर :पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को सेवादार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *