
अमृतसर, 5 सितंबर:कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर की पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तीन गुर्गे हथियारों सहित गिरफ्तार किए हैं। पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया गैंगस्टर गोल्डी बराड़ लोगों को धमकियां लगाकर फिरौतीय मांगता है, फिरौती ना मिलने पर अपने गुर्गो से गोलियां चलवाता है। उन्होंने कहा कि इसकी पुष्ट सूचना अमृतसर कमिश्नरेट की पुलिस को मिलने पर पुलिस ने एक संगठित अपराध नेटवर्क का भंडाफोड़ किया और 3आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे 4 पिस्तौल, 5 मैगजीन और 33 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इन आरोपियों का संबंध विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से है। आगे की जांच चल रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें