
अमृतसर,6 सितंबर: नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन एक्वायर करने को लेकर अभी भी किसानों व राज्य सरकार के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। आज एक बार फिर किसानों व जमीन एक्वायर करने के लिए आई जिला प्रशासन की टीमों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई। विरोध के बाद टीमों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। ये घटना अमृतसर के गांव पंडोरी वड़ैच एरिया में हुई। यहां 7 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि यहां जमीनों का कम दाम दिया जा रहा है। पंडोरी वड़ैच इंडस्ट्रियल एरिया के बीच में आती है। 30 किल्ले दूर जमीन के लिए जिला प्रशासन 6 करोड़ रुपए दे रहा है, जबकि यहां की जमीन के लिए जिला प्रशासन 1 करोड़ रुपए दे रहे हैं।दोनों ही जमीनें एक ही जगह और लोकेशन पर हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन की तरफ से इसका भेदभाव किया जा रहा है। टकराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन की टीमों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा।
पुलिस ने लिखित मांग लिखकर देने को कहा
विरोध बढ़ता देख पुलिस को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। पुलिस ने किसानों को अपनी मांग लिखकर देने के लिए कहा है। किसानों का कहना है कि इस तरह की कई बार मांगें लिखकर दी हैं, लेकिन जिला प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता। जब तक जमीनों का उचित मूल्य नहीं मिलता, जमीन का कब्जा नहीं लेने दिया जाएगा।
किसान की फसल कर दी खराब, मुआवजे की मांग
इसी गांव में बीते दिनों एक किसान की खड़ी फसल को कब्जा लेने आई टीम ने खराब कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि उक्त किसान की जमीन एनएच एआई के प्रोजेक्ट के अंतर्गत आती भी नहीं थी, इसके बावजूद जिला प्रशासन की तरफ से उसकी खड़ी फसल को खराब किया गया। किसानों ने मांग रखी है कि पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाए , ताकि उसकी मेहनत खराब ना हो।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें