अमृतसर, 15 सितंबर: अमृतसर देहाती पुलिस ने सुपारी लेकर हत्याएं करने वाले गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है। कुछ दिन पहले अमृतसर के अजनाला में 17 साल के एक नाबालिग युवक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने केस सुलझाते हुए पूरे गैंग को पकड़ लिया। गैंग पर अमृतसर शहर सहित कई थानों में मामले दर्ज हैं। थाना राजासांसी के एसएचओ हरचंद सिंह ने जानकारी दी कि ये लोग सुपारी लेकर लोगों की हत्या करते हैं। बीते दिनों इन्होंने अजनाला में 17 साल के नाबालिग की हत्या कर दी थी। युवक ने प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद सुपारी लेकर पहले इन्होंने युवक को अगवा किया और फिर उसकी हत्या कर दी।
2017 में भी गैंग के दो सदस्यों गगन और करणदीप के खिलाफ मामला दर्ज है। जिसमें दोनों पीओ थे। इतना ही नहीं, लूट के इरादे से रणजीत एवेन्यू में एक घटना को अंजाम दिया था। जिसमें इनके खिलाफ अमृतसर शहर में भी मामला दर्ज है।
देसी कट्टा व खिलाफ पिस्तौल भी बरामद
पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों को देर रात एक कार के साथ काबू किया गया। ये हथियारों से लैस होकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। आरोपियों से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, एक खिलौना पिस्तोल, एक एयर गन और हाथों में पहने जाने वाले पंच बरामद किए हैं।
पूछताछ में होंगे और खुल्लासे
पूछताछ में आरोपियों ने माना कि बीते दिनों इन्होंने एक मोटरसाइकिल भी छीनी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पुलिस इनके द्वारा किए गए और मामलों को उजागर करेगी। इस गैंग के और सदस्य भी हैं, जिनके बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें