Breaking News

पुलिस ने  सोना लूट के मामले में 04 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर रंजीत सिंह ढिल्लों।

अमृतसर, 15 सितंबर: पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने जानकारी दी है कि थाना सी-डिवीजन पुलिस द्वारा सोना लूट के मामले की सभी पहलुओं से जांच करते हुए 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 01 किलो 710 ग्राम सोने के आभूषण, 01 पिस्तौल, 01 मोटरसाइकिल और एक पार्सल बरामद किया गया।  उन्होंने कहा किआगे की जांच चल रही है।इसके अलावा अमृतसर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 03 पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस और 499 ग्राम हेरोइन बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों के आगे और पीछे के लिंक का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय करणजीत सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी ड्रमां वाला बाजार सुल्तानविंड रोड, 46 वर्षीय जसकरण सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी ड्रमां वाला बाज़ार सुल्तानविंड रोड, 22 वर्षीय शिवमदीप सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी गांव छज्जलविंडी थाना खलचियां जिला अमृतसर देहाती तथा बिक्रमजीत सिंह उर्प विक्की पुत्र सरवन सिंह निवासी गांव छज्जलविंडी थाना खलचियां अमृतसर देहाती के तौर पर हुई है।

13 सितंबर को हुई थी लूट

पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों व आला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये मामला मुकेश सैनी निवासी राजस्थान वर्तमान निवासी नजदीक केसर दा ढाबा के ब्यानों पर दर्ज हुआ था। बता दें कि शिकायकर्ता मुकेश सैनी सोने के अलग-अलग व्यपारियों से पार्सल हासिल करके कोरियर के माध्यम से अन्य राज्यों में सोने के व्यापारियों को भेजता है। मुकेश सैनी 13 सिंतबर को बाजार टाहली वाला कित्ते से अलग-अलग व्यापारियों से सोने के पार्सल का एक बैग में लेकर शाम के 7 बजे के लगभग अपनी दुकान की ओर एकटिवा पर सवार होकर आ रहा था। इसी दौरान जब वह माता कौंला गुरुद्व‌ारा गलियारा के पास पंहुचा तो पीछे से एक मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और उसका बैग छीनकर ले गए, जिसमें सोना था।

2 आरोपी पहले ही सुनियारे  का काम करते थे

इस संदर्भ में थाना सी डिविजन की पुलिस ने मामला दर्ज करके इसे काफी गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। इसमें पुलिस ने हरेक एंगल से जांच शुरू करते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर वर्क शुरू किया था। पुलिस ने बताया कि मामले में गिरफतार किए गए आरोपी करणजीत सिंह तथा जसकरण सिंह पहले सुनियारे का कार्य करते थे । इन्हीं ने पहले शिकायतकर्ता की पूरी रैकी की थी। इनको पूरा पता था कि सैनी सोने के पार्सलों की सप्लाई का कार्य करता है। इस पर योजना बनाते हुए इस लूट की वारदात को अंजाम आरोपी शिवमदीप सिंह तथा आरोपी बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की ने सरेआम किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की  जांच करेगी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

32 साल पुराने मामले में एस एच ओ दोषी करारः स्वतंत्रता सेनानी ससुर-दामाद को गायब करने का मामला

अमृतसर, 18 दिसंबर: एडवोकेट सरबजीत सिंह वेरका ने जानकारी दी है कि करीब 32 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *