Breaking News

निगम एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि ने ली कोरोना वैक्सिंग, कोरोना वैक्सिंग बिल्कुल सुरक्षित: संदीप रिशि

नगर निगम के 2700 मुलाजिम लेंगे कोरोना वैक्सिंग
सेहत अफ़सर डॉ अजय कवर  के निरीक्षण में 4 अधिकारी नोडल अफसर नियुक्त

कोरोना वैक्सिंग टीकाकरण लेते हुए संदीप रिशि

अमृतसर,15 फरवरी (राजन): हेल्थ वर्कर,फ्रंटलाइन वारलियर्स के बाद नगर निगम के कोरोना वारलियर्स अब कोरोना वैक्सिंग  लेंगे ।आज गुरु नानक देव अस्पताल में निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि ने कोरोना वैक्सिंग ली। संदीप रिशि ने कहा कि कोरोना वैक्सिंग  बिल्कुल सुरक्षित है ।उन्होंने कहा कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार नगर निगम के लगभग 2700मुलाजिमों की सूचियां बनाकर सेहत विभाग के पोर्टल में डलवा दी गई हैं। जिसमें लगभग 1500 सफाई  सेवक, 250 सीवरमैन,63 फायर ब्रिगेड कर्मी,750 सॉलि़ड वेस्ट कंपनी के मुलाजिम, 150 आउटसोर्सिंग के माध्यम से  रखे गए सफाई कर्मी शामिल है।उन्होंने कहा कि इन सभी को जिला सेहत विभाग की ओर से मैसेज आएंगे।
संदीप रिशि ने कहा कि इस संबंधी नगर निगम के सेहत अफसर डॉ अजय कवर के निरीक्षण में नगर निगम के चार अधिकारियों को नोडल अफसर लगाया गया है। जिनमें एक्सियन नरेश शर्मा, फायर ब्रिगेड  विभाग के एडीएफओ लवप्रीत सिंह,  निगम के ए एम ओ डॉ सरिता  शर्मा तथा डॉ रमा शामिल है। उन्होंने कहा कि निगम के प्रत्येक जोन मे कार्यरत चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर तथा सेनेटरी इंस्पेक्टर कोरोना वैक्सिंग के लिए मुलाजिमों को प्रेरित करेंगे। जिला सेहत विभाग के अनुसार वैक्सिंग सेटेलाइट अस्पताल रंजीत एवेन्यू,सकतरी बाग  अस्पताल तथा नारायणगढ़ छेहरटा अस्पताल केंद्र चयनित किए गए हैं। सेहत विभाग के अनुसार प्रत्येक केंद्र में प्रतिदिन 100 मुलाजिम कोरोना वैक्सीन टीकाकरण ले सकते हैं ।

About amritsar news

Check Also

शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस

अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *