
अमृतसर,5 अक्टूबर:हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो चुकी है। 8 अक्टूबर को पता चलेगा कि बीजेपी यहां जीत की हैट्रिक पूरी करेगी या 10 साल बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी। एग्जिट पोल से आए रुझानों के हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं। एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनेगी और वह अपने बलबूते सरकार भी बना सकती है। लगातार दो बार से सरकार बना रही बीजेपी बहुमत के लिए जरूरी 46 सीटों के आंकड़े से कॉफी दूर दिख रही है। पार्टी दूसरे नंबर पर रह सकती है। बीजेपी-कांग्रेस के अलावा बाकी पार्टियों में इनेलो -बसपा गठबंधन, जजपा-असपा गठबंधन, आम आदमी पार्टी कोई उलटफेर करते नजर नहीं आ रहे।
एग्जिट पोल के रुझानों के अनुसार
आज तक का एग्जिट पोल
आज तक के अनुसार, कांग्रेस को 50 से 58 सीटें मिल रही हैं, जबकि बीजेपी को 20 से 28 सीटें मिल रही हैं। जजपा को 0 से 2 सीटें मिल रही हैं। वहीं 10 से 14 सीटें अन्यों को मिलने के संकेत हैं।
भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार
कांग्रेस 44-54,बीजेपी 19-29, आईएनएलडी- बसपा 1-5, जेजेपी- एएसपी 0-1, आम आदमी पार्टी 0-1, निर्दलीय 4-9 सीटें मिलने की संभावना हैँ।
पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल
पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को 20 से 31 सीटें मिल रही हैं। जबकि कांग्रेस को 48 से 61 सीटें मिल रही हैं। अन्य दलों को 5 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है।
रिपब्लिक मैर्टिज एग्जिट पोल के अनुसार
रिपब्लिक मैर्टिज एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को 55 से 62 सीटें मिल रही हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी को 18 से 24 सीटें मिलने के अनुमान हैं।
जिस्ट टीआईएफ रिसर्च के अनुसार
जिस्ट टीआईएफ रिसर्च के अनुसार, कांग्रेस को 45 से 53 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं भाजपा को 29 से 37 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य दलों को 0 से 2 सीटें मिलने के आसार हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News