अमृतसर, 5 अक्टूबर: थाना कैंटोनमेंट की पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके हीरोइन अवैध हथियार लूट और चोरी किए गए वाहन बरामद किए हैं। डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शाहिल उर्फ कालू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गवाल मंडी राम तीर्थ रोड अमृतसर को गिरफ्तार करके 265 ग्राम हेरोइन बरामद की है।आरोपी साहिल उर्फ कालू पर एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और स्नैचिंग के 21 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोरव राणा पुत्र राकेस कुमार निवासी शेरशाह सूरी रोड,संदीप सिंह उर्फ भलवान निवासी भाई जोता सिंह नगर, चौड़ा बाजार नजदीक देवा मंदिर काले गांव, छेहरटा को गिरफ्तार कर पिछले दिनों होली सिटी में रंगदारी करते समय उपयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।गिरफ्तार अभियुक्त गोरव राणा पर पहले से ही हत्या के प्रयास और छिनतई के 4 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने विनोद शर्मा उर्फ नीका निवासी मोहनी पार्क,अर्जन सैनी निवासी नेहरू नगर जिला पठानकोट को गिरफ्तार करके चोरी किए गई वाहन बरामद किए है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पहले से ही चोरी और अन्य मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शरणजीत सिंह उर्फ शेरी निवासी ग्राम अटारी चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अन्य चोरी के मामले भी सुलझेगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें