
अमृतसर,12 अक्टूबर :पंजाब बीजेपी में जल्द ही बड़े बदलाव हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू को पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिल सकती है। पिछले कुछ समय से पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ के इस्तीफे की चर्चा तेज हो गई थी। जिसके बाद पंजाब बीजेपी में काफी
उथल-पुथल मच गई थी। हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेतृत्व ने जाखड़ के इस्तीफे की बात से इनकार किया था। बीजेपी ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है। लेकिन बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू को जल्द ही पंजाब बीजेपी का प्रधान बनाया जा सकता है। जाखड़ के इस्तीफे की खबर के बाद से ही पंजाब बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उनसे नाराज थे। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। इस बारे में हाईकमान को एक पत्र भी भेजा गया था। जिसमें सुनील जाखड़ को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की गई थी।
जाखड़ ने पीएम से मिलकर पद छोड़ने की इच्छा जता दी
सुनील जाखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर प्रधान पद छोड़ने की इच्छा जता दी थी। लेकिन पार्टी ने उन्हें कमान जारी रखने को कहा था। मीडिया में अब ऐसे समय से उनके इस्तीफे की खबर आई है। जब पंचायत चुनाव और चार विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं। इस्तीफे को लेकर सुनील जाखड़ से संपर्क किया गया,लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News