18 जनवरी को हुई मीटिंग के भी करोड़ों के विकास कार्य पहले से हो चुके हैं मंजूर, अब इसके लगेंगे टेंडर: मेयर रिंटू
अमृतसर,20 फरवरी (राजन): नगर निगम की वित्त ठेका कमेटी की मीटिंग 22 फरवरी सोमवार को सुबह 11:00 बजे मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में शुरू हो रही है। मीटिंग के एजेंडे में रखे गए करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों को हरी झंडी मिलेगी।
इन कार्यों को मिलेगी हरी झंडी
शहर में बढ़ती आवारा कुत्तों की संख्या के मद्देनजर निगम द्वारा शुरू किए गए डॉग स्टरलाइजेशन के कार्य में बढ़ावा करने के लिए 4.15 लाख रुपए और राशि दी जाएगी। इसके साथ साथ वार्ड नंबर 8,वार्ड नंबर 73 तथा वार्ड नंबर 77 के क्षेत्रों में खराब हुई सीवरेज सप्लाई को 34.50 लाख रुपयों की लागत से ठीक करवाने के विकास कार्य के प्रस्ताव रखे गए हैं। टाउन हॉल क्षेत्र में इंटरलॉकिंग टाइल्स, शास्त्री मार्केट से गुरुद्वारा गुरु के महल के रास्ते का सुंदरीकरण, वार्ड नंबर 83 के पार्कों का सौंदर्यकरण, वार्ड नंबर 74 की गलियों को पक्का करने, वार्ड नंबर 49 की गलियों की सीसी फ्लोरिंग करने, वार्ड नंबर 51 के क्षेत्र राधास्वामी पार्क में ओपन जिम के लिए सामान मुहैया करवाने, डिवीजन नंबर चार मे गलियों की मेंटेनेंस करने, वार्ड नंबर 29 में पार्क तथा गलियां बनवाने, वार्ड नंबर 80 मे इंटरलॉकिंग टाइल्स की गलियां बनवाने, मुस्तफाबाद से गंदा नाला के साथ सड़क बनवाने, वार्ड नंबर 70 के भरारीवाल क्षेत्र मे ग्रेव्यार्ड बनाने, राजीव गांधी नगर में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने, वार्ड नंबर 19 क्षेत्रों में आरएमसी व इंटरलॉकिंग टाइलों की गलियों बनवाने, वार्ड नंबर 58 में रोड गोली का निर्माण करवाने तथा लाहौरी गेट से खजाने गेट तक दोनों और फुटपाथ का निर्माण करवाने के विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गए हैं।
शहर का शत-प्रतिशत विकास पूर्ण होगा: मेयर रिंटू
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर का शत-प्रतिशत विकास हर हालत में पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले 18 जनवरी को वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग हुई थी। उस मीटिंग में भी करोड़ों रुपयों के लगभग 100 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी। उस मीटिंग में करोड़ों रुपयों के उन 100 प्रस्तावों को मंजूरी देने की भी पुष्टि की गई है। इसके साथ साथ नगर निगम की कंडम हो चुकी गाड़ियों को बेचने की भी मंजूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब नगर निगम द्वारा उन करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों के टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।