

अमृतसर,20 फरवरी (राजन):आज कुल 1090 हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वारियर्स ने कोरोना वेक्सिग की पहली तथा दूसरी डोज ली। सिविल सर्जन डॉ चरणजीत सिंह ने कहा कि आज 441 हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वारियर्स पहली डोज तथा 649 हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वारियर्स ने दूसरी डोज ली है। उन्होंने कहा कि अब तक पहली डोज के लिए निर्धारित किए गए 24890 हेल्थ वर्करों में से 10222 द्वारा डोज ले ली गई है। इसी तरह से 15 फरवरी के बाद दूसरी डोज के लिए निर्धारित किए 2088 हेल्थ वर्कर मैं से 1606 द्वारा तथा 22555 फ्रंटलाइन वारियर्स मे से 6592 द्वारा दूसरी डोज की वैक्सीन ली जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला अमृतसर का वैक्सिंग वेस्टेज मात्र 1% है।
डॉ चरणजीत सिंह ने कहा कि जिले मे अब तक जितने भी हेल्थ वर्कर /फ्रंटलाइन वारियर्स का पहला तथा दूसरा टीकाकरण हो चुका है। किसी के भी स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं मिला हैं।
