अमृतसर,18 अक्टूबर: गुरु नगरी अमृतसर के संस्थापक श्री गुरु रामदास जी के पावन प्रकाश गुरु पर्व के लिए सचखंड श्री दरबार साहिब से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया।
नगर कीर्तन सुबह 10 बजे पांच प्यारों की अगुवाई में शुरू किया गया। जिसके बाद शहर के सभी 12 गेटों से होते हुए श्री अकाल तख्त साहिब पर संपन्न हुआ । पूरे नगर में जगह-जगह संगत की सुविधा और लंगर के लिए पंडाल भी लगाए गए हैं।
कीर्तन श्री अकाल तख्त साहिब से शुरू होकर गोल्डन प्लाजा घंटाघर, जलियांवाला बाग, घी मंडी चौक, शेरां वाला गेट, महां सिंह गेट, चौक राम बाग, हॉल गेट, हाथी गेट, लोहगढ़ गेट, लाहौरी गेट, बेरी गेट, खजाना गेट, गेट हकीमा, भगतांवाला चौक, चाटीविंड गेट, सुल्तानविंड गेट, घी मंडी चौक से होते हुए श्री अकाल तख्त पर पहुंचकर संपन्न हुआ। इससे पहले श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ किया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें