Breaking News

बिजली चोरी को रोकने के लिए पावरकॉम जारी करने जा रहा है ऑप्टिकल पोर्ट की नई तकनीक

अमृतसर,22 फरवरी (राजन ): बिजली चोरी रोकने के  लिए तथा  मीटर रीडर द्वारा गलत  रीडिंग पर लगाम  लगाने के लिए पावरकॉम  ने नई तकनीक ढूंढ ली है। घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक मीटर में  स्पेशल तार को जोड़ दिया जाता है। तार के दूसरे छोर को मोबाइल के साथ जोड़ते ही रीडिंग डाउनलोड हो जाएगी। इससे मीटर की वास्तविक रीडिंग का पता चल जाएगा।जिससे मीटर के साथ छेड़छाड़ हुई है तो पोर्ट उसकी जानकारी दोगा। पावरकाम ने यह नया सिस्टम मीटर रीडर के लिए लेकर आया है। शिकायते है कि मीटर मैन रीडिंग कम व मीटर की धुंधली फोटो भेज रहे हैं। पावरकॉम  की एमई लैब में लाइनमैन को ट्रेनिंग दी जा रही है।मोबाइल एप्लीकेशन में पता चलेगा घर का लोड बढ़ा या नहीं बिजली की चोरी रोकने के साथ-साथ आप्टिकल पोर्ट के माध्यम से यह भी पता चल जाएगा कि उपभोक्ता ने घर का लोड बढ़ाया है या नहीं। लोड की बढ़ने की जानकारी मोबाइल में डाउनलोड की गई एप्लीकेशन से पता चल जाएगा।पावरकाम के मीटर रीडर आप्टिकल पोर्ट के जरिए रीडिंग लेनी शुरू कर देंगे। रीडर को डिवाइस के साथ  मीटर रीडर को सबसे पहले मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी। एप्लीकेशन से रीडिंग डाउनलोड होगी, जो सीधे तौर पर पावरकॉम  के साफ्टवेयर से जुड़ी होगी।
मोबाइल में डाउनलोड की गई एप्लीकेशन को जीपीएस सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। मीटर के साथ छेड़छाड़ की जानकारी तुरंत पावरकाम को पता चल जाएगा। पहले लोड की अधिकारी बिल से पता चलती थी अब डाउनलोड की गई एप्लीकेशन से पता लग जाएगी।

About amritsar news

Check Also

पावरकॉम की स्थिति बिगड़ सकती,लंबे लंबे कट लगाना निश्चित

अमृतसर,16 सितंबर:पावरकॉम को इस महीने की सब्सिडी नहीं मिली है, जो 1900 करोड़ के आसपास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *