अमृतसर, 21 फरवरी (राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू आज परम पूज्य माता श्री लाल देवी जी मंदिर में माता जी के जन्म दिन मौके नतमस्तक हुए। इस मौके मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने माता रानी के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। मेयर रिंटू ने संबोधन करते कहा कि माता श्री लाल देवी जी का समूह शहरवासियें पर अपार कृपा और आशीर्वाद है। उन्होने कहा कि आज परम पूज्य माता श्री लाल देवी जी के जन्म दिवस मौके वह विशेष तौर पर माता रानी का आशीर्वाद लेने आए हैं। इस मौके मेयर रिंटू की तरफ से माता मन्दिर में लंगर की सेवा निभाई गई। उन्होने कहा कि माता जी के दरबार में नतमस्तक हो कर हमेशा शान्ति मिलती है।
इस मौके मंदिर माता श्री लाल देवी जी माडल टाऊन के प्रबंधकों की तरफ से मेयर करमजीत सिंह रिंटू का सम्मानित किया गया। इस मौके दिनेश बस्सी चेयरमैन अमृतसर इम्पूरवमैंट ट्रस्ट आदि उपस्थित थे।
