
अमृतसर,29 अक्टूबर: थाना रामबाग की पुलिस को अकास कुमार नारंग निवासी खजाना गेट ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 26/27 अक्टूबर की मध्य रात्रि को उसकी रामबाग सुंदर मार्केट में स्थित दुकान में से 4.75 लाख रुपये की चोरी हुई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार यह चोरी उसकी दुकान पर काम करने वाले हेल्पर निखिल कुमार निवासी गेट भक्तावाला अमृतसर ने की है। थाना रामबाग की पुलिस ने जांच के दौरान निखिल कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 लाख रुपये बरामद किये गये। पूछताछ में निखिल कुमार का कहना है कि यह चोरी मेरे द्वारा की गई थी तथा मेरे द्वारा दुकान के ताले की चाबी सिबू वासी भक्तवाला को जाली बनाकर दी गई थी,जिस पर आदित्य उर्फ चीकू वासी भक्तावाला, अजय निवासी फतेह सिंह कॉलोनी निवासी गली तेजाबवाली नजदीक बाबा जीवन सिंह कॉलोनी की मदद से चोरी किए गए। पुलिस ने 4 आरोपियों को 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक चोरी की गई रकम में से 3.04 लाख रूपये बरामद कर लिए हैं ।चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। एक अन्य साथी की गिरफ्तारी अभी बाकी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News