अमृतसर,3 नवंबर: अमृतसर देश का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 368 दर्ज किया गया। बढ़ते प्रदूषण के चलते नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने नगर निगम की 1 बड़ी और 2 छोटी डस्ट सिपरेशन मशीनों को शुरू किया। आज यह मशीने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गोल्डन गेट, हॉल गेट क्षेत्र के आसपास चलाई गई। निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि यह तीनों मशीने शहर में लगातार चलेंगी।
उन्होंने बताया कि इन मशीनों के माध्यम से हवा में फैली मिट्टी और अन्य पार्टिकल को जमीन में मिला देती है। जिससे कुछ हद तक प्रदूषण में कंट्रोल भी होता है। उन्होंने कहा कि अमृतसर शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी अधिक है। इसमें नगर निगम द्वारा जो भी सहयोग दिया जा सकता है, उसे दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के हेल्थ विभाग को शहर के अलग-अलग क्षेत्रो में इन तीनों मशीनों को चलाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि डस्ट सिपरेशन मशीन को एंटी स्मोक मशीन भी कहा जाता है। इस मशीन के माध्यम से ऊंचे स्तर तक तेजी से पानी का छिड़काव करके हवा में फैली मिट्टी और अन्य पार्टिकल को जमीन के साथ मिला दिया जाता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें