अमृतसर,9 नवंबर:पंजाब की 4 सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है।आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने आज प्रचार शुरू कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में रैली करने के बाद अब गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक पहुंचे हैं। अरविंद केजरीवाल ने गुरदासपुर में सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा पर तंज कसा और उन पर पर्चे करवाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव दो रंधावाओं के बीच में है। एक ये इमानदार रंधावा हैं, एक बेइमान रंधावा है। बेइमान रंधावा परिवार की सोचता है, कभी अपनी बीवी तो कभी बेटे को खड़ा करता है। पर्चे करवाता है धमाकाता है। ये रंधावा तीन लाख रंधावाओं को अपना परिवार मानता है। उन्होंने कहा कि आप को गारंटी देकर जा रहा हूं। उम्मीदवारों को जिताओ- आपके सारे काम मैं करवाऊंगा। मुझे कुछ मांगें दी गईं हैं। डेरा बाबा नानक में गोबर गैस प्लांट लगाया जाएगा। वहीं चब्बेवाल में आईटीआई पॉलिटेक्निक बनाया जाएगा। महिला अधिकृत इंडस्ट्री यहां लाई जाएगी। युवा नशा छोड़ खेलों में लगे, इसके लिए स्टेडियम बनाए जाएंगे। आदमपुर से गढ़शंकर रोड का नाम बदल कर बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर रखा जाएगा। सभी सड़कें, खासकर गुरुधामों को जाती हैं, उन्हें 18 फीट चौड़ा किया जाएगा। अगर दूसरी पार्टी वाला जीता, वो लड़ेगा जरूर, लेकिन काम नहीं करवा पाएगा।
कहा- चब्बेवाल पहले गलत पार्टी में थे
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब ने ढाई साल पहले आप को जबरदस्त बहुमत दिया था। पंजाब के इतिहास में आज तक इतना बड़ा बहुमत किसी को नहीं मिला। ढाई साल के बाद मैं दोबारा आपके बीच हूं। उन दिनों में बिजली के बिलों से लोग सबसे ज्यादा परेशान थे। हमने वादा किया और पूरा किया कि पुराने बिल माफ कर देंगे और आगे से बिल जीरो आएंगे। हमने कहा था, इलाज मुफ्त कर देंगे। हमने मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए। पूरे पंजाब में 41 हजार लोगों को सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं। किसी से पैसे नहीं लिए गए। पहले बिना सिफारिश व पैसे की नौकरी नहीं मिलती थी, लेकिन हमने किया। होशियारपुर से सांसद और चब्बेवाल से आप उम्मीदवार इशांक के पिता डॉ. राजकुमार चब्बेवाल पहले गलत पार्टी में थे, अब वह सही पार्टी में आ गए हैं। वहां वह घुटन महसूस कर रहे थे।
सीएम ने सुखजिंदर रंधावा पर कंसा तंज
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अब 20 नवंबर तक
चुनाव का समय बढ़ा दिया गया है। कांग्रेस पहले 20-25 हजार से हार रही थी, अब 50 हजार से हारेगी। बीते चुनावों में देश के गृहमंत्री पर्चे बांटते दिखे। 2 पार्टियों को पता नहीं था कि कोई तीसरा भी आएगा। भगवंत मान ने वादा किया कि हमारे उम्मीदवारों को विधानसभा में पहुंचेंगे तो मांगें आपकी होंगी, पेपर इनके होंगे और साइन मेरे होंगे। ढाई साल आप की टर्म पड़ी है। ढाई सालों में स्पीड डबल कर देंगे, 5 साल वाले काम कर देंगे। रंधावा पर तंज कंसते हुए कहा कि व्यक्ति की राजनीति होती है, लेकिन इन्हें पता नहीं कि जनता की राजनीति होती है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें