
अमृतसर, 29 नवंबर: गत रात्रि लगभग 3 बजे बंद पड़ी पुलिस चौकी गुरबख्श नगर के बाहर धमाका हुआ है। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज से पूरा इलाका सहम गया। लोग अपने घरों से बाहर गए। धमाके से पुलिस चौकी की दीवारों में दरारे आ गई। लोगों के घरों के शीशे, दरवाजे और खिड़कियां हिल गए। घटना की सुचना मिलती ही पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन धमाके को लेकर फोरेंसिक की टीम जांच कर रही है। जहां धमाका हुआ उसके एक तरफ मंदिर और दूसरी तरफ दरगाह है। ये इलाका काफी व्यस्त है। फिलहाल पुलिस चौकी को सील कर दिया गया है।
जांच के बाद जानकारी की जाएगी सांझा
एडीसीपी -शहरी विशालजीत सिंह ने जानकारी दी कि रात पुलिस को भी इस संबंधी जानकारी मिली थी। चौकी को बीते साल बंद कर दिया गया था। धमाके से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है | धमाका किस कारण से हुआ, इसके लिए फोरेंसिक व अन्य टीमों को बुलाया गया है। अभी पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि धमाका किन कारणों से हुआ है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News