अमृतसर,16 दिसंबर: नगर निगम एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने अधिकारियों के साथ भगतावाला कूड़े के डंप का दौरा किया। एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने बताया कि इस कूड़े के डंप में पहले बहुत ही समस्या आ रही थी। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा इस डंप में पहले से ही बायोरेमेडीएशन शुरू कर दी हुई है। उन्होंने कहा कि कंपनी को स्पष्ट निर्देश दिए हुए हैं, इस कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से इस पहाड़ जैसे कूड़े के डंप के आसपास रहने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिसकी भारी संख्या में नगर निगम को शिकायतें भी आती थी।उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट मैनेजर पंकज उपाध्याय, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह,कंपनी के अधिकारी, तरलोक सिंह गिल, हरसिमरन सिंह गिल को निर्देश दिए कि बायोरेमेडीएशन में और भी मशीनरी लगाई जाए।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया से कर रहे हैं तालमेल
एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने बताया कि कूड़े की बायोरेमेडीएशन करते वक्त उसमें से आरडीएफ व अन्य पदार्थ निकलता है। जो सड़क बनाने के कार्य में उपयोग किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसको लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से तालमेल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब यह मटेरियल डंप से खुद ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ले जाएगी।उन्होंने कहा कि डंप में आने वाला फ्रेश कूड़े की तो उसी वक्त प्रोसेसिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि कूड़े की प्रोसेसिंग के साथ-साथ डंप पर आ रहे ग्रीन वेस्ट को संभालने के लिए भी मशीन लगाई जा रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें