
अमृतसर,25 दिसंबर:थाना छेहरटा की पुलिस ने हेरोइन तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से 192 ग्राम हेरोइन, 10 हजार रुपये ड्रग मनी बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
एसीपी शिव दर्शन ने पकड़े गए आरोपी की पहचान नारायणगढ़ स्थित राइस मिल के पास रहने वाले अनिकेत वर्मा के रूप में बताई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी हेरोइन की खेप सहित इलाके में बेचने जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे धर लिया। तलाशी के दौरान 192 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके साथ ही आरोपित की पैंट की जेब से ड्रग मनी के 10 हजार रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर