
अमृतसर,28 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर का मेयर चुनने के लिए किसी भी पार्टी के पास बहुमत न होने के कारण पेज फस गया है। नगर निगम चुनाव के परिणाम आने पर कांग्रेस पार्टी के 40 ,आम आदमी पार्टी के 24, भाजपा के 9, शिअद के 4 और आजाद 8 उम्मीदवार विजय हुए। चाहे कांग्रेस पार्टी के सबसे अधिक 40 पार्षद विजय हुए हैं। इसके बावजूद भी मेयर की गद्दी के लिए परिस्थितियां लगातार बदल रही हैं। आम आदमी पार्टी के पास मौजूदा 24 पार्षदों के साथ 5 विधायकों का समर्थन है।वहीं कांग्रेस जिन नवनियुक्त पार्षदो को अपने पक्ष में करने की बात कर रही हैं, वो मौजूदा AAP सरकार के खिलाफ नहीं जाना चाहते।कांग्रेस के सामने न सिर्फ बहुमत पाने की चुनौती है, बल्कि आम आदमी पार्टी का बढ़ता प्रभाव भी बड़ी चिंता का विषय है।
85 पार्षद और शहर के 5 विधायक चुनेंगे मेयर
नगर निगम में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का बहुमत के लिए 46 पार्षदों की जरूरत होगी,
लेकिन मौजूदा संख्या और संभावित गठबंधन ने इस चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। कुछ कानूनी माहिरो का कहना है कि अटारी और जंडियाला गुरु विधानसभा का क्षेत्र के कुछ बूथ नगर निगम के क्षेत्रफल में आते हैं। अगर इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के विधायकों को भी जोड़ लिया जाए तो मेयर चुने के लिए 92 नगर निगम हाउस सदस्य बन जाते हैं। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में विधायक का आम आदमी पार्टी के हैं।तब बहुमत के लिए 47 सदस्यों की जरूरत होगी। यह सब मेयर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही साफ हो पाएगा।
कांग्रेस बैक फुट पर जा रही, AAP को सत्ता होने का मिल रहा लाभ
नगर निगम अमृतसर का मेयर चुनने के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार बैक फुट पर चली जा रही है।कांग्रेस नेता लगातार यह कहकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं कि मेयर का नाम हाईकमान तय करेगा। लेकिन बहुमत का आंकड़ा कैसे पहुंचेगा, इस पर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है। दूसरी ओर AAP को सत्ता होने का लाभ मिल रहा है। नवनियुक्त पार्षद भी समझते हैं कि नगर निगम से विकास कार्यों करवाने की मांग रखने के बाद इसकी मंजूरी पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग से ही ली जानी है। जिसमें शहर के विधायक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।अगर नगर निगम हाउस का मौजूदा आंकड़ा देखें तो आम आदमी पार्टी के पास मौजूदा 24 पार्षदों के साथ 5 विधायकों का समर्थन है। अगर इसमें नोटिफिकेशन जारी होने पर अटारी और जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र के विधायक सदस्य बन गए तो AAP के पास 24 पार्षद के साथ-साथ 7 विधायको का समर्थन हो जाएगा। मेयर बनाने के लिए जो जोड़-तोड़ चल रहे हैं, उसमें कथित तौर पर AAP को आजाद चुने गए 7 पार्षद, अकाली दल के एक पार्षद का लगभग समर्थन मिल चुका है। इसमें विश्वसनीय सूत्र बता रहे हैं कि कथित तौर पर कांग्रेस के भी कुछ पार्षद आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। इसकी पुष्टि तो विगत दिवस पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वडिंग द्वारा मीडिया से बातचीत करते हुए की थी। प्रधान राजा वडिंग ने कहा था कि नवनियुक्त पार्षदों को कथित तौर पर डराधमका और अन्य लोभ देकर आम आदमी पार्टी अपने पक्ष में करवाने में लगी हुई है। अगर यह बात बिल्कुल ठीक निकली तो इसके चलते कांग्रेस का आंकड़ा 40 से भी नीचे आ सकता है ।
बेलट पेपर से होंगे मेयर पद के चुनाव
नगर निगम अमृतसर में जिस तरह की स्थितियां बन रही है। उससे साफ जाहिर होता है कि किसी भी पार्टी के पास बहुमत न होने के कारण सर्वसम्मति से चुनाव नहीं होगा। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद हासिल करने के लिए उम्मीदवार उतारने पड़ेंगे। जिनका चुनाव उसे वक्त हाउस मीटिंग में मौजूद हाउस सदस्य पार्षद और विधायक बेलट पेपर से वोट डालेंगे। जिसको भी दूसरे उम्मीदवार से अधिक वोट पड़ेंगे वह ही मेयर,सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुने जाएंगे।
मेयर चुनाव को लेकर पंजाब सरकार ने पिछले 33 सालों से नहीं की रोटेशन
दूसरी ओर मेयर चुनाव को लेकर कानूनी माहिरो के अनुसार मेयर पद के लिए रोटेशन का प्रावधान हैं। पंजाब में इस वक्त 13 नगर निगम है। पंजाब में नगर निगम के मेयर साल 1991 में बनने शुरू हुए थे। इस वक्त पंजाब में 13 नगर निगम है। साल 1991 से लेकर अब तक जितनी भी नगर निगम बनी है, सभी के मेयर पुरुष ही बने हैं। कानूनी माहिर कहते हैं कि जिस तरह से नगर निगमो में पार्षदों के लिए लेडीज, शेड्यूल कास्ट और बैकवर्ड क्लास कि रिजर्व सीट बनती है।अगर मेयर पद के लिए भी पंजाब की 13 नगर निगम के लिए महिला कोटा किया गया तो इसमें अमृतसर नगर निगम का नाम एक नंबर पर आएगा। माहिरो के अनुसार अमृतसर का नाम Aअल्फाबेट से शुरू होता है, A नंबर सबसे पहले ही आता है। इसको लेकर पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाना है। आने वाले दिनों में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अगर जारी नोटिफिकेशन में मेयर पद लेडीज कोटे में आ गया तो मुकाबला और भी दिलचस्प बन जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर