
अमृतसर,1 जुलाई:पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा अनाज मंडी भगतांवाला से रेलवे क्रॉसिंग होते हुए तरनतारन रोड बाईपास तक सड़क निर्माण के संबंध में चंडीगढ़ में मीटिंग हुई है। मीटिंग में लोकल बॉडी मंत्री डॉ रवजोत सिंह, खेती-बाड़ी किसान भलाई मंत्री गुरमीत सिंह खूड़ियां, लोकल बॉडी विभाग के प्रमुख सचिव, खेती बाड़ी किसान भलाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, डिप्टी कमिश्नर अमृतसर साक्षी साहनी, नगर निगम अमृतसर कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख व अन्य अधिकारी इस मीटिंग में शामिल हुए।अनाज मंडी भगतांवाला से रेलवे क्रॉसिंग होते हुए तरनतारन रोड बाईपास तक सड़क निर्माण के संबंध में आपस में विचार विमर्श हुआ। मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि इस मामले में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके आगे फिर विचार विमर्श किया जाएगा।
यह सड़क पहले से ही मास्टर प्लान में नहीं है
किसी भी जगह पर नई सड़क बनाने के लिए पहले उस क्षेत्र का मास्टर प्लान देखा जाता है। मीटिंग में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यह सड़क पहले से ही मास्टर प्लान में नहीं है। बता दे कि इस सड़क के निर्माण को लेकर पंजाब की पिछली कांग्रेस सरकार के समय भी मुद्दा उठा था। तत्कालीन नगर निगम कमिश्नर मालविंदर सिंह जग्गी द्वारा इस सड़क का निर्माण न होने के संबंध में विस्तार पूर्वक पत्र भी लिखा था। अब एक बार फिर से यह मुद्दा उठ गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर