अंडर पास का सांसद औजला व चेयरमैन बस्सी ने किया उद्घाटन
25.44 करोड़ आएगी लागत, 6 महीनों में होगा तैयार
अमृतसर,2 मार्च (राजन गुप्ता): अमृतसर का बहुचर्चित जोड़ा फाटक पर बनने वाला अंडरपास आज दशहरा रेलवे हादसे में मरने वाले लोगों के नाम समर्पित किया गया। इस अंडरपास के कार्य का उद्घाटन आज सांसद गुरजीत सिंह औजला तथा नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी द्धारा किया गया। इस अंडरपास के बनने से आसपास के करीब एक लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। ये अंडरपास 6 महीने के करीब समय में बन कर तैयार होगा।
नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए बताया कि पिछले कई सालों से परेशान लोगो को राहत मिलने जा रही है। उन्होंने बताया कि जोड़ा फाटक के इर्द गिर्द घनी आबादी वाले इलाके बसते हैं, वहां के लोगों को पिछले लम्बे अरसे से फाटक की वजह से रोजाना आने जाने के समय भयंकर भीड़-भाड़ होने की वजह से बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता रहा है। रेलवे स्टेशन के नजदीक होने की वजह से ये फाटक लम्बे समय तक बंद रहता है। चाहे स्कूल की वैन हो, व्यापारी और नौकरी पेशा लोग सब इस समस्या से परेशान प्रशासन को कोसते रहते हैं और काफी समय से लोगों की मांग चली आ है कि इस बड़ी समस्या का हल प्राथमिकता से किया जाये।
चेयरमैन बस्सी ने बताया कि जब वह नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन बने तो उन्होंने सबसे पहले इस समस्या का हल करने के लिए पंजाब सरकार को पत्र लिखा। बस्सी ने बताया कि वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा लोकल बॉडी मंत्री ब्रह्म महिंद्रा का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने ट्रस्ट के प्रस्ताव को पास किया और आज इस जोड़ा फाटक के लिए अंडरपास का काम शुरू हो गया है। चेयरमैन बस्सी ने बताया कि दशहरा के दिन रेल हादसे में मरने वाले लोगों के नाम ये अंडरपास समर्पित किया जायेगा। उन्होंने रेल हादसे में मरने वालो के 34 परिवार के हर घर से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के फैसले पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद किया। बस्सी ने बताया कि यह पुल 25 करोड़ 44 लाख रूपये की लागत से बनाया जा रहा है। इसकी लम्बाई 1115 फुट और चौड़ाई 32 फुट (दोनों तरफ से 16-16 फुट) होगी। इस रेलवे अंडर ब्रिज का कार्य नार्दन रेलवे के तत्वाधान में किया जा रहा है।
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि इस फाटक की वजह से पिछले कई सालों से जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए उन्होंने एक सांसद होने के नाते केंद्र सरकार से बात करके रेलवे विभाग से इस अंडरपास के निर्माण के लिए रजामंदी करवाई। उन्होंने बताया कि इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी ने पंजाब के मुख्यमंत्री और लोकल बॉडी मंत्री को प्रस्ताव भेज इस अंडरपास को बनाने के लिए बनती रकम का इंतजाम कर लिया और रेलवे को ये रकम सौंप कर टेंडर लगाया गया और आज इस काम का आगाज हो गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे हादसे की वजह से भी हमेशा जिला प्रशासन और पंजाब सरकार को निशाने पर रखा जाता रहा है लेकिन ये अंडरपास बनने के कार्य और हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों को सरकारी नौकरी देने के फैसले के बाद यहाँ की जनता का रवैया सरकार के प्रति बदल गया है।
इस मौके पर जिला कांग्रेस शहरी अध्यक्ष जतिंदर सोनिया, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के सीनियर इंजीनियर प्रदीप जसवाल, पार्षद लाडो पहलवान, पार्षद राजिंदर सैनी, पार्षद अजित सिंह भाटिया, पार्षद जतिंदर मोती भाटिया, राणा पवन कुमार रखड़ा, पार्षद अमर सिंह, पार्षद राकेश मदान, संदीप सरीन, बॉबी महाजन, बलप्रीत सिंह रोजर, रोफित देवगन, पंकज चौहान, संदीप शाह, दीपक चतरथ, जतिंदर राणा, बब्बू पहलवान, गुरप्रताप सिंह बुग्गा, विक्की खन्ना, नरिंदर लव, विशाल कुमार, अजय महाजन, अमित शर्मा, अविप्रीत सिंह, विपुल चौहान, विक्की अरोड़ा सहित सैंकड़ों की संख्या में इलाका निवासी मौजूद रहे।