
अमृतसर,2 मार्च (राजन): आज शहर के प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में आम लोगों द्वारा कोरोना वैक्सिंग टीकाकरण लगाने के लिए लोग आगे आ रहे हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि आज45से 59 वर्ष की आयु वाले 58 लोगो ने जिनको कोई बीमारी है वे अपने-अपने डॉक्टरी सर्टिफिकेट लॉकर कोरोना वैक्सिंग तथा 60 वर्ष की आयु तथा इससे अधिक वर्ष की आयु वाले 221 लोगों ने कोरोना वैक्सिंग टीकाकरण लिया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हेल्थ वर्करों तथा फ्रंटलाइन वारियर्स द्वारा भी कोरोना वैक्सिंग टीकाकरण की पहली तथा दूसरी डोज ली गई। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।