
अमृतसर, 15 जनवरी: बटाला के प्रसिद्ध शराब कारोबारी अमन जयतीपुरिया के घर पर संदिग्ध वस्तु फेंककर जानलेवा हमला किया गया है। अमृतसर देहाती पुलिस के अंतर्गत आते क्षेत्र जयंतीपुर के प्रसिद्ध शराब कारोबारी पप्पू जयंतीपुरिया का कुछ दिन पहले पहले निधन हो चुका है। इस परिवार का पहले अकाली दल के साथ गहरा संबंध रहा है, बाद में परिवार का कांग्रेस पार्टी के साथ संबंध बन गया। बाइक सवार दो नकाबपोश युवको ने कोई संदिग्ध वस्तु जयतीपुरिया के घर के बीच फैकी। वस्तु के फटने से आग की चिंगारियां भी निकाली। घटना रात लगभग 8:00 बजे की है। पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी अनुसार कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, परिवार बाल बाल बच गया है। इस परिवार को पहले भी गैंगस्टरों द्वारा जान से मारने की , फिरौती देने की धमकियां मिल रही थी।
सीसीटीवी में कैद घटना
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर