
अमृतसर, 12 फरवरी:पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रगरैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 किलो 251 ग्राम हेरोइन,1.05 लाख रुपए की ड्रग मनी और एक आधुनिक ग्लॉक पिस्टल बरामद की है। साथ ही एक क्रूज कार भी जब्त की गई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में कीरतपाल सिंह (18), करणबीर सिंह ( 21 ), सुखदीप सिंह (18), प्यारा सिंह (40) और पंकज वर्मा (43) शामिल हैं। ये सभी गुरदासपुर और अमृतसर के रहने वाले हैं।
फ्रांस से चल रहा था नेटवर्क
जांच में सामने आया है कि यह रैकेट फ्रांस से संचालित
किया जा रहा था। फ्रांस में रहने वाला एक व्यक्ति पाकिस्तानी नशा तस्करों के संपर्क में था। गुरदासपुर का रहने वाला सिकंदर सिंह, जो वर्तमान में फ्रांस में है, ने आरोपी करणबीर सिंह को फ्रांस स्थित मुख्य संचालक से जोड़ा था। पाकिस्तान के समालगढ़ से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप.गुरदासपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में भेजी जाती थी। इसके बाद आरोपी इसे विभिन्न स्थानों पर पहुंचाते थे। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और ड्रग सप्लायर, डीलर्स और खरीदारों के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। आरोपी कीरतपाल और पंकज वर्मा के खिलाफ
पहले भी असला एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News