अमृतसर, 8 मार्च (राजन): शहर में कोरोना की रफ्तार जारी है आज78 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिवआई है। इनमें 48 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 30 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में इस समय 605 कोरोना के एक्टिव केस है। जो अपने अपने घरों में आइसोलेट होकर तथा अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।
आज 2432 लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन
आज जिले में सबसे अधिक 2432 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली है। सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया आज1384 हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वारियर्स ने कोरोना वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली है। इसके साथ साथ 1048 प्राइवेट लोगों ने दी कोरोना वैक्सीन ली। उन्होंने बताया कि जिले में हेल्थ वर्कर की पहली डोज का 48.2%, हेल्थ वर्कर की दूसरी डोज का 51.7%, फ्रंटलाइन वारियर्स की पहली डोज का 48.4% लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कुछ ही दिनों में4193 प्राइवेट लोगों द्वारा भी कोरोना वैक्सीन की डोज ले ली गई है।