
अमृतसर,28 फरवरी :पंजाब सरकार अब नशे के खिलाफ एक्शन मोड में है। नशा तस्करों की संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है।सीएम भगवंत मान की अगुआई में आज चंडीगढ़ में इस समस्या से निपटने के लिए एक जबरदस्त सो सट्रेटजी बनी है। 3 महीने में पंजाब को नशा मुक्त बनाया जाएगा। नशा तस्कर और परिवारों को सरकार की योजनाओं में कभी सब्सिडी नहीं मिलेगी।मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नशा तस्करों को हिदायत दी है, कि या तो वह पंजाब छोड़ दे या नशे के कारोबार को छोड़ दें।तस्करों के परिजनों को भी कहा कि अपने बच्चों और समाज की भलाई के लिए इन्हें इस राह से हटा लें। जैसे पिछली सरकारों ने नशे को लोगों के घर -घर तक पहुंचाने की कार्रवाई की है। उसे सरकार ने रोकने का फैसला लिया है। उन्होंने पूर्व अकाली भाजपा और कांग्रेस सरकारों पर भी जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने पंजाब में नशे के लिए अकाली भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। जब नशा तस्करी केस में जगदीश भोला को पकड़ा गया था तो उसने किन नेताओं नाम लिया था, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तीन साल से नशा खत्म कर रही है। उन्होंने सरकार की कांग्रेस से तुलना कर अपनी परफॉरमेंस रिपोर्ट बताई ।
अब नशा तस्करी के हॉट स्पॉट की होगी पहचान

मीटिंग में सीएम ने डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और एसएसपी को आपसी तालमेल से काम करने के निर्देश दिए है। वहीं, पुलिस अधिकारियों को कहा है कि वह नशे के हॉटस्पॉट की पहचान करें। नशे की सप्लाई चेन तोड़ने और नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए साफ हिदायत दी। नशा तस्करों की अवैध जायदाद को जब्त कर ध्वस्त कर करने के लिए कहा गया है। वहीं, जिला स्तर पर अब नशा तस्करी अभियान शुरू होंगे। डिप्टी कमिश्नरों को नशे के खिलाफ जंग को जन आंदोलन में बदलने के लिए कहा गया है।
6500 बड़े नशा तस्कर काबू, 30 हजार एफआईआर दर्ज
अमन अरोड़ा ने बताया कि तीन साल पहले आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है। तीन सालों में नशे के खिलाफ बड़ी साइलेंट मुहिम चल रही थी। उस मुहिम के तथ्य बोलते है। तीन सालों मे 6500 बड़े नशा तस्कर पकड़े गए हैं। 30 हजार एनडीपीएस केस दर्ज किए हैं। नशा तस्करों से जरासभी भूमिका सामने आने पर 10 हजार पुलिस कर्मचारियों के तबादले किए गए है। एंटी नारकोटिक्स फोर्स का गठन किया गया है।
तस्करों की 612 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त
पिछले तीन साल में 612 करोड़ की तस्करों की संपत्ति जब्त की । कांग्रेस सरकार के समय में 142 करोड़ संपत्ति जब्त की थी। 100 मुलाजिम गिरफ्तार किया । 45 हजार पैटी ड्रग पैडलर गिरफ्तार किए हैं। हेरोइन पकड़ने की रफ्तार 600 बढ़ी है। 1128 किलो हेरोइन पकड़ी है। कांग्रेस सरकार के समय 379 किलो पकड़ी गई थी। पंजाब में एनडीपीएस केसों में दोषियों को सजा दिलाने की दर 86 प्रतिशत रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर